सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले में सूरतगढ़ उपखंड के निकटवर्ती गांव पीपेरन के रेलवे ट्रैक पर एक युवक-युवती के क्षत-विक्षत शव मिले हैं. पुलिस ने दोनों शवों को सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है.
फिलहाल दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है. सिटी थाना पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली की पीपेरन रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती के शव पड़े हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया. युवती के दोनों हाथों में केडूला लगे हुए हैं. उसकी उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है. उसने लोअर टी-शर्ट पहन रखी है. जबकि युवक ने जींस पैंट और जैकेट पहनी हुई है. पुलिस इनकी शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है.
पढ़ेंः सरकार ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर गंभीर, किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा : मंत्री
वहीं, जांच अधिकारी नूर मोहम्मद ने बताया कि सुबह 7:30 बजे नरेंद्र गैंगमैन ने सूचना दी थी कि पीपरेन की रोही में पिलर संख्या 154/55 के बीच एक युवक और एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंचकर उनकी तलाशी ली गई तो कोई आईडी प्रूफ हीं मिला. जिसके बाद उनके शवों को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.