श्रीगंगानगर. जिले के पुरानी आबादी की एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लोभ में मारपीट का आरोप लगाया है. इस मामले में पीड़िता ने महिला थाना में परिवाद दायर कर कार्रवाई की मांग की है. परिवाद में महिला ने पति व मौसी सास सहित ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाते हुए घर से निकालने का भी आरोप लगाया है.
विवाहिता अपने घर पंजाब में जाने की अनुमति देने के लिए जिला कलेक्ट्रेट में पहुंची तो पति और उसके रिश्तेदार भी वहां पहुंच गए. मौके पर पुलिसकर्मियों ने समझाइश का प्रयास भी किया लेकिन मामला शांत होता नजर नहीं आया. उसके बाद महिला का पति और उसके रिश्तेदारों ने उसे घर ले जाने के लिए प्रयास किया मगर वह नहीं मानी. विवाहिता की शादी करीब डेढ़ साल पहले सतीश मिडडा के साथ हुई थी. महिला का 6 माह का बेटा भी है. वहीं महिला थाना में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए दिए गए प्रार्थनापत्र में विवाहिता ने आरोप लगाया है कि पति और ससुराल पक्ष के लोग दहेज के नाम पर उसके साथ मारपीट करते हैं.
यह भी पढ़ें. श्रीगंगानगर: कोरोना रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कर्फ्यू में ढील
पीड़िता ने बताया कि पति शराब के नशे में उसके साथ आए दिन मारपीट करता है. वहीं जिला कलेक्ट्रेट में पहुंची इस महिला के पीछे उसका पति भी मौके पर पहुंच गया और इसे घर ले जाने के लिए खूब मानाया. मगर वह इतनी घबराई हुई थी कि पति के साथ घर जाने से इनकार कर दिया.
फिलहाल, पुलिस ने पति-पत्नी के बीच मामले को शांत करवाने का प्रयास किया. वहीं विवाहिता के पति सतीश मीड्डा ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करता है और पत्नी के साथ किसी प्रकार की मारपीट नहीं करता है. उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है.