ETV Bharat / state

13वीं साउथ एशियन खेल प्रतियोगिता में उमा वर्मा ने हैंडबॉल में जिता गोल्ड - rajasthan news

सादुलशहर के लालगढ़ जाटान की रहने वाली उमा वर्मा ने हाल ही में हुई 13 वीं साउथ एशियन खेल प्रतियोगिता हैंडबॉल में गोल्ड मेडल जीता है. वहीं शुक्रवार को उमा वर्मा जीतने के बाद सबसे पहले लालगढ़ के हैंडबॉल ग्राउंड में पहुंची. यहां पहुंचने पर सादुलशहर विधायक और समस्त ग्रामीणों ने उमा का भव्य स्वागत किया.

13th South Asian Games competition, उमा वर्मा ने हैंडबॉल में जिता गोल्ड
उमा वर्मा ने हैंडबॉल में जिता गोल्ड
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 8:12 PM IST

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). क्षेत्र की महिला खिलाड़ी उमा वर्मा ने 13 वीं साउथ एशियन खेल प्रतियोगिता में हैंडबॉल में गोल्ड मेडल जीता है. बता दें कि साउथ एशियन गेम्स 2019 नेपाल के पोखरा में खेला गया. जिसमें लालगढ़ जाटान की बेटी ने गांव का नाम रोशन किया.

उमा वर्मा ने हैंडबॉल में जिता गोल्ड

शुक्रवार को उमा वर्मा जीतने के बाद सबसे पहले लालगढ़ के हैंडबॉल ग्राउंड में पहुंची. यहां पहुंचने पर सादुलशहर विधायक और समस्त ग्रामीणों ने उमा का भव्य स्वागत किया. वहीं उमा वर्मा का शारीरिक शिक्षक के पद पर चयन हो गया है, लेकिन उमा इससे भी ऊपर उठकर अपना और अपने गांव का नाम रोशन करना चाहती है. उमा वर्मा का सपना है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम या आईपीएल में खेले.

उमा वर्मा ने कहा है कि आज मैं अपने माता और हैंडबॉल ग्राउंड की बदौलत इस मुकाम पर पहुंची हूं और आज की युवा पीढ़ी को सन्देश देना चाहूंगी कि जब आप आगे बढ़ने का प्रयास करते है, तो आपके रास्ते में बहुत सारी कठिनाइयां आती है, लेकिन आपको बिना थके, बिना रुके अपने गोल्स पर फॉक्स करना है और निरंतर आगे बढ़ते रहना है. जिसके बाद आपको एक दिन कामयाबी जरूर हासिल होगी.

पढ़ेंः मेयटन कप में जयपुर के निशानेबाज दिव्यांश पवार और अपूर्वी ने लगाया गोल्ड पर निशाना

वहीं विधायक जगदीश जांगिड़ ने कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही गौरव की बात है. आज राजस्थान की बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रही है. आज इस अवसर पर वह उमा वर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. साथ ही कहा कि दूसरे खिलाड़ियों को भी उमा वर्मा से प्रेरणा लेनी चाहिए.

बता दें कि राजस्थान सरकार ने भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी भर्तियों में 2 प्रतिशत का खेल कोटा निर्धारित किया है. गौरतलब है कि विधायक जांगिड़ स्वयं भी अपने समय के हैंडबॉल और बास्केटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं.

पढ़ेंः खेलो इंडिया यूथ नेशनल गेम्स में चूरू के सोनू कुमार ने ट्रिपल जम्प में जीता गोल्ड

इस मौके पर सुखविंद्र लालगड़िया, सरपंच कमलेश कुमारी, पूर्व सरपंच चुन्नीराम वर्मा, हैंडबॉल एसोसिएशन जिलाध्यक्ष जसविंद्र सिंह गोगी, कोच गुर सिंह, थोरी साहब पृथ्वी सिंह, नरेन्द्र दोवण आनंद मारवाल, अरविंद दोवण, कुणाल खाटीवाल, केसी यादव रामकुमार, गोदारा दिल्लीवाले, पूर्व उपसरपंच भगवाना राम मेघवाल और अनेक खिलाड़ी और ग्रामीण मौजूद रहे.

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). क्षेत्र की महिला खिलाड़ी उमा वर्मा ने 13 वीं साउथ एशियन खेल प्रतियोगिता में हैंडबॉल में गोल्ड मेडल जीता है. बता दें कि साउथ एशियन गेम्स 2019 नेपाल के पोखरा में खेला गया. जिसमें लालगढ़ जाटान की बेटी ने गांव का नाम रोशन किया.

उमा वर्मा ने हैंडबॉल में जिता गोल्ड

शुक्रवार को उमा वर्मा जीतने के बाद सबसे पहले लालगढ़ के हैंडबॉल ग्राउंड में पहुंची. यहां पहुंचने पर सादुलशहर विधायक और समस्त ग्रामीणों ने उमा का भव्य स्वागत किया. वहीं उमा वर्मा का शारीरिक शिक्षक के पद पर चयन हो गया है, लेकिन उमा इससे भी ऊपर उठकर अपना और अपने गांव का नाम रोशन करना चाहती है. उमा वर्मा का सपना है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम या आईपीएल में खेले.

उमा वर्मा ने कहा है कि आज मैं अपने माता और हैंडबॉल ग्राउंड की बदौलत इस मुकाम पर पहुंची हूं और आज की युवा पीढ़ी को सन्देश देना चाहूंगी कि जब आप आगे बढ़ने का प्रयास करते है, तो आपके रास्ते में बहुत सारी कठिनाइयां आती है, लेकिन आपको बिना थके, बिना रुके अपने गोल्स पर फॉक्स करना है और निरंतर आगे बढ़ते रहना है. जिसके बाद आपको एक दिन कामयाबी जरूर हासिल होगी.

पढ़ेंः मेयटन कप में जयपुर के निशानेबाज दिव्यांश पवार और अपूर्वी ने लगाया गोल्ड पर निशाना

वहीं विधायक जगदीश जांगिड़ ने कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही गौरव की बात है. आज राजस्थान की बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रही है. आज इस अवसर पर वह उमा वर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. साथ ही कहा कि दूसरे खिलाड़ियों को भी उमा वर्मा से प्रेरणा लेनी चाहिए.

बता दें कि राजस्थान सरकार ने भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी भर्तियों में 2 प्रतिशत का खेल कोटा निर्धारित किया है. गौरतलब है कि विधायक जांगिड़ स्वयं भी अपने समय के हैंडबॉल और बास्केटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं.

पढ़ेंः खेलो इंडिया यूथ नेशनल गेम्स में चूरू के सोनू कुमार ने ट्रिपल जम्प में जीता गोल्ड

इस मौके पर सुखविंद्र लालगड़िया, सरपंच कमलेश कुमारी, पूर्व सरपंच चुन्नीराम वर्मा, हैंडबॉल एसोसिएशन जिलाध्यक्ष जसविंद्र सिंह गोगी, कोच गुर सिंह, थोरी साहब पृथ्वी सिंह, नरेन्द्र दोवण आनंद मारवाल, अरविंद दोवण, कुणाल खाटीवाल, केसी यादव रामकुमार, गोदारा दिल्लीवाले, पूर्व उपसरपंच भगवाना राम मेघवाल और अनेक खिलाड़ी और ग्रामीण मौजूद रहे.

Intro:स्पेशल स्टोरी

सादुलशहर ( श्री गंगानगर )

कहते है हर बच्चे मे कोई ना कोई हुन्नर जरूर होता हे जरूरत होती है उस हुन्नर को पहचाने की उसे दुनिया के सामने बाहर लाने की उसे सही दिशा मे प्रेरित करने की कुछ ऐसा हुन्नर लालगढ जाटान के हैंडबॉल ग्राउंड में खिलाड़ियों में तराशा जाता है जिसकी बदौलत आज फिर लालगढ जाटान की रहने वाली एक महिला खिलाड़ी उमा वर्मा ने गाँव के साथ साथ अपने अपने माता पिता का नाम भी रोशन किया है..जी हां..बिल्कुल गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली उमा वर्मा ने हाल ही में हुई 13 वीं साउथ एशियन खेल प्रतियोगिता हैंडबॉल में गोल्ड मेडल जीतकर गाँव का ही नही पूरे राज्य का नाम रोशन किया है..साउथ एशियन गेम्स 2019 नेपाल के पोखरा में खेला गया जिसमें लालगढ जाटान की बच्ची उमा वर्मा ने गोल्ड मेडल जीता..वैसे तो उमा वर्मा का चयन शारीरिक शिक्षक के पद पर चयन हो गया है लेकिन उमा इससे भी ऊपर उठकर अपना नाम व अपने गाँव का नाम रोशन करना चाहती है..उमा वर्मा का सपना है की वह भारतीय क्रिकेट टीम या आईपीएल में खेले..शुक्रवार को उमा वर्मा जितने के बाद सबसे पहले लालगढ के हैंडबॉल ग्राउंड में पहुंची यहां पहुँचने पर सादुलशहर विधायक व समस्त ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया..उमा वर्मा ने कहा है की आज मैं अपने माता व हैंडबॉल ग्राउंड की बदौलत इस मुकाम पर पहुंची हूँ और आज की युवा पीढ़ी को सन्देश देना चाहूंगी की जब आप आगे बढ़ने के प्रयास करते है तो आपके रास्ते मे बहुत सारी किठनाईया आती है लेकिन आपको बिना थके बिना रुके अपने गोल्स पर फॉक्स करना है और निरंतर आगे बढ़ते रहना है जिसके बाद आपको एक दिन कामयाबी जरूर हाशिल होगी..वही विधायक जगदीश जांगिड़ ने कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही गौरव की बात है आज राजस्थान की बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रही है आज इस अवसर पर वे उमा वर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं साथ ही दूसरे खिलाड़ियों को भी उमा वर्मा से प्रेरणा लेनी चाहिए राजस्थान सरकार ने भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी भर्तियों में 2% का खेल कोटा निर्धारित किया है गौरतलब है कि विधायक जांगिड़ स्वयं भी अपने समय के हैंडबॉल और बास्केटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं..इस मौके पर सुखविंद्र लालगड़िया सरपँच कमलेश कुमारी पूर्व सरपंच चुन्नीराम वर्मा हैंडबॉल एसोसिएशन जिलाध्यक्ष जसविंद्र सिंह गोगी कोच गुर सिंह,थोरी साहब पृथ्वी सिंह नरेन्द्र दोवण आनंद मारवाल अरविंद दोवण कुणाल खाटीवाल केसी यादव रामकुमार गोदारा दिल्लीवाले पूर्व उपसरपंच भगवाना राम मेघवाल व अनेक खिलाड़ी व ग्रामीण मौजूद रहे lBody:बाइट , 1 उमा वर्मा,गोल्डमेडलिस्ट खिलाड़ी

बाइट , 2 जगदीश जांगिड़, सादुलशहर विधायकConclusion:रतलब है कि विधायक जांगिड़ स्वयं भी अपने समय के हैंडबॉल और बास्केटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं..इस मौके पर सुखविंद्र लालगड़िया सरपँच कमलेश कुमारी पूर्व सरपंच चुन्नीराम वर्मा हैंडबॉल एसोसिएशन जिलाध्यक्ष जसविंद्र सिंह गोगी कोच गुर सिंह,थोरी साहब पृथ्वी सिंह नरेन्द्र दोवण आनंद मारवाल अरविंद दोवण कुणाल खाटीवाल केसी यादव रामकुमार गोदारा दिल्लीवाले पूर्व उपसरपंच भगवाना राम मेघवाल व अनेक खिलाड़ी व ग्रामीण मौजूद रहे l
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.