सादुलशहर (श्रीगंगानगर). क्षेत्र की महिला खिलाड़ी उमा वर्मा ने 13 वीं साउथ एशियन खेल प्रतियोगिता में हैंडबॉल में गोल्ड मेडल जीता है. बता दें कि साउथ एशियन गेम्स 2019 नेपाल के पोखरा में खेला गया. जिसमें लालगढ़ जाटान की बेटी ने गांव का नाम रोशन किया.
शुक्रवार को उमा वर्मा जीतने के बाद सबसे पहले लालगढ़ के हैंडबॉल ग्राउंड में पहुंची. यहां पहुंचने पर सादुलशहर विधायक और समस्त ग्रामीणों ने उमा का भव्य स्वागत किया. वहीं उमा वर्मा का शारीरिक शिक्षक के पद पर चयन हो गया है, लेकिन उमा इससे भी ऊपर उठकर अपना और अपने गांव का नाम रोशन करना चाहती है. उमा वर्मा का सपना है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम या आईपीएल में खेले.
उमा वर्मा ने कहा है कि आज मैं अपने माता और हैंडबॉल ग्राउंड की बदौलत इस मुकाम पर पहुंची हूं और आज की युवा पीढ़ी को सन्देश देना चाहूंगी कि जब आप आगे बढ़ने का प्रयास करते है, तो आपके रास्ते में बहुत सारी कठिनाइयां आती है, लेकिन आपको बिना थके, बिना रुके अपने गोल्स पर फॉक्स करना है और निरंतर आगे बढ़ते रहना है. जिसके बाद आपको एक दिन कामयाबी जरूर हासिल होगी.
पढ़ेंः मेयटन कप में जयपुर के निशानेबाज दिव्यांश पवार और अपूर्वी ने लगाया गोल्ड पर निशाना
वहीं विधायक जगदीश जांगिड़ ने कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही गौरव की बात है. आज राजस्थान की बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रही है. आज इस अवसर पर वह उमा वर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. साथ ही कहा कि दूसरे खिलाड़ियों को भी उमा वर्मा से प्रेरणा लेनी चाहिए.
बता दें कि राजस्थान सरकार ने भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी भर्तियों में 2 प्रतिशत का खेल कोटा निर्धारित किया है. गौरतलब है कि विधायक जांगिड़ स्वयं भी अपने समय के हैंडबॉल और बास्केटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं.
पढ़ेंः खेलो इंडिया यूथ नेशनल गेम्स में चूरू के सोनू कुमार ने ट्रिपल जम्प में जीता गोल्ड
इस मौके पर सुखविंद्र लालगड़िया, सरपंच कमलेश कुमारी, पूर्व सरपंच चुन्नीराम वर्मा, हैंडबॉल एसोसिएशन जिलाध्यक्ष जसविंद्र सिंह गोगी, कोच गुर सिंह, थोरी साहब पृथ्वी सिंह, नरेन्द्र दोवण आनंद मारवाल, अरविंद दोवण, कुणाल खाटीवाल, केसी यादव रामकुमार, गोदारा दिल्लीवाले, पूर्व उपसरपंच भगवाना राम मेघवाल और अनेक खिलाड़ी और ग्रामीण मौजूद रहे.