ETV Bharat / state

पानी की डिग्गी में डूबने से बालक-बालिका की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा - Rajasthan Hindi News

श्रीगंगानगर में पानी की डिग्गी में डूबने से बालक-बालिका की मौत हो गई. घटना के बाद गांव से गांव में मातम पसरा है.

Two Kids Drowned in Water tank
Two Kids Drowned in Water tank
author img

By

Published : May 23, 2023, 8:37 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के पदमपुर थाना इलाके में मंगलवार को बालक-बालिका की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई. दोनों पानी पीने के लिए एक डिग्गी में उतरे थे. इस दौरान उनका पैर फिसला और वो डिग्गी में जा गिरे. डूबने से दोनों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है.

पैर फिसला और दोनों डूब गए : एसपी परिस देशमुख ने बताया कि मामला पदमपुर थाना इलाके के घमुड़वाली थाना क्षेत्र के गांव 2KK का है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को बालक-बालिका खेत में खेल रहे थे. खेलते-खेलते उन्हें प्यास लगी और वे पास ही में बनी डिग्गी में पानी पीने के लिए उतर गए. इतने में उनका पैर फिसल गया और वे डूबने लगे. दोनों की चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों में से एक की उम्र 7 वर्ष जबकि दूसरे की 9 वर्ष है.

पढ़ें. Two youth drowned in Bikaner: खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो की मौत, एक को बचाते दूसरा भी डूबा

घटना की सूचना मिलने पर घमूड़वाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को अपने कब्जे में लिया और सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बच्चो के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. इस हादसे की सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

श्रीगंगानगर. जिले के पदमपुर थाना इलाके में मंगलवार को बालक-बालिका की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई. दोनों पानी पीने के लिए एक डिग्गी में उतरे थे. इस दौरान उनका पैर फिसला और वो डिग्गी में जा गिरे. डूबने से दोनों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है.

पैर फिसला और दोनों डूब गए : एसपी परिस देशमुख ने बताया कि मामला पदमपुर थाना इलाके के घमुड़वाली थाना क्षेत्र के गांव 2KK का है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को बालक-बालिका खेत में खेल रहे थे. खेलते-खेलते उन्हें प्यास लगी और वे पास ही में बनी डिग्गी में पानी पीने के लिए उतर गए. इतने में उनका पैर फिसल गया और वे डूबने लगे. दोनों की चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों में से एक की उम्र 7 वर्ष जबकि दूसरे की 9 वर्ष है.

पढ़ें. Two youth drowned in Bikaner: खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो की मौत, एक को बचाते दूसरा भी डूबा

घटना की सूचना मिलने पर घमूड़वाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को अपने कब्जे में लिया और सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बच्चो के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. इस हादसे की सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.