श्रीगंगानगर. जिले के एक ज्योतिषी से दस लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने एक ज्योतिषी को रुपए नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी थी. जिले की विशेष पुलिस टीम और जवाहरनगर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया है.
श्रीगंगानगर एसपी परिस देशमुख ने बताया कि श्रीगंगानगर के अशोक नगर निवासी लविश छाबड़ा ने 23 फरवरी को इस संबंध में मुकदमा दर्ज करवाया था. उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनके मोबाइल पर एक भानु नामक के व्यक्ति की कॉल आई और दस लाख की डिमांड की. कॉल करने वाले शख्स ने कहा घर से बाहर निकलते ही गोली मार देगा. इसके बाद 24 फरवरी को फिर से व्हाट्सएप कॉल आया और जान से मारने की धमकी दी गई.
पढ़ेंः मूसेवाला मर्डर के बाद लॉरेंस गैंग की रंगदारी का सिलसिला तेज, राजस्थान पुलिस ने भी कसी नकेल
जयपुर से किया गिरफ्तारः एसपी ने बताया कि इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जवाहर नगर पुलिस थाना प्रभारी नरेश निर्वाण के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और आरोपियों को ट्रेस करके गोपनीय साक्ष्य जुटाए गए. इन साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की लोकेशन जयपुर में मिली. उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर जिला विशेष टीम और जवाहर नगर थाना की संयुक्त टीम की तरफ से जयपुर से आरोपी नितिन उर्फ नन्नू और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी ने बताया कि परिवादी लविश छाबड़ा और आरोपी नितिन दोनों ऑनलाइन एस्ट्रोलॉजी का काम करते हैं. लविश छाबड़ा का काम अच्छा चल रहा था. इस वजह से नितिन को लविश से रंजिश हो गई. एसपी ने बताया कि नितिन पहले जेल में भी रह चुका है. ऐसे में नितिन ने जेल के अपने पुराने साथी भवानी सिंह और राहुल से संपर्क किया. उसके बाद लविश को व्हाट्सएप के माध्यम से जान से मारने की धमकी दिलवाकर दस लाख की रंगदारी की डिमांड करवाई. उन्होंने बताया कि तीसरे आरोपी भवानी सिंह की तलाश जारी है. एसपी परिस देशमुख ने बताया कि तीसरा आरोपी भवानी सिंह और राहुल पूर्व में मोहर सिंह चौक में आयुष चौधरी हत्याकांड में शामिल थे. वह 4 साल तक जेल में रहकर पिछले वर्ष जमानत से बाहर आए हैं.