श्रीगंगानगर. चिकित्सा विभाग की टीम बुधवार को फिर से सर्वे करेगी. नए स्ट्रेन से संक्रमित तीनों मरीज सादुलशहर के हाकमाबाद गांव के रहने वाले हैं, जो 18 दिसंबर को ब्रिटेन से भारत लौटे थे. तीनों को श्रीगंगानगर के जन सेवा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां तीनों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
सादुलशहर के एक परिवार के तीन लोग 18 दिसंबर को ब्रिटेन से लौटे थे. इनमें से तीन लोग 28 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. नए स्ट्रेन की जांच के लिए तीनों के सैंपल पुणे भेजे गए थे, जिसकी तीनों लोगों में कोरोना के यूके स्ट्रेन पाया गया. जो पति-पत्नी और एक बच्चा है. श्रीगंगानगर में 18 दिसंबर को कुल 23 लोग ब्रिटेन से लौटे थे. यूके से लौटे 23 लोगों में 12 श्रीगंगानगर शहर के थे. पांच व्यक्ति सादुलशहर क्षेत्र के और करणपुर-घडसाना क्षेत्र के कुछ लोग यूके से लौटे थे.
यह भी पढ़ें: सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर CM गहलोत ने किया ट्वीट, किसान आंदोलन को लेकर भी कही ये बात
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरडा ने बताया कि तीनों रोगियों के कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और न ही कोई तकलीफ है. सादुलशहर के एसडीएम हवाई सिंह यादव ने बताया कि यूके से आए तीन लोगों की रिपोर्ट आने के बाद हाकमाबाद क्षेत्र में उनके संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. वहीं कांटेक्ट हिस्ट्री वालों की सैंपलिंग करवाकर पूरे एरिया में छिड़काव किया जा रहा है. प्रशासन इस कोशिश में लगा हुआ है कि यूके स्ट्रेन और लोगों में न फैले.