श्रीगंगानगर. जिले के सूरतगढ़ में पुलिस ने तीन लोगों को 40 हजार की नकली नोटों के साथ गिरफ्तार (Fake Currency Recovered in Sri Ganganagar) किया है. तीनों युवकों के पास से 5-5 सौ के 74 और दो-दो सौ के 15 नोट बरामद हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सिटी थाना सीआई रामकुमार लेघा ने बताया कि 40,000 की नकली करेंसी के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार (Fake Currency of 40 thousand in Sri Ganganagar) किया गया है. सूरतगढ़ डीवाईएसपी किशन सिंह के अनुसार बड़ोपल रोड पर पुलिस ने अवैध हथियारों की सूचना पर नाकाबंदी करवाई थी. इस दौरान बाइक सवार तीन युवकों की तलाशी करने पर यह नकली नोट बरामद हुए.
पढ़ें. उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए के ड्रग्स और नकली नोट समेत एक गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मामले में मुख्य आरोपी सूरतगढ़ निवासी विजेंद्र व मुकेश को जेल में एक अन्य कैदी से नोट छापने का आइडिया मिला था. पुलिस पूछताछ में यह भी बात सामने आई है पकड़े गए तीनों आरोपी महंगे शौक रखते हैं. इन्हीं शौंक को पूरा करने के लिए उन्होंने नकली नोट छापने का धंधा शुरू किया था. पुलिस फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.