ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: आभूषण और लाखों की नगदी के साथ 3 चोर गिरफ्तार - श्रीगंगानगर में चोरी

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में गुरुवार को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से 2,93,000 हजार रुपये कैश, सोने-चांदी के आभूषण और मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक चोरी के इस मामले में जांच के दौरान जब 3 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करना स्वीकार कर लिया है.

Sriganganagar News, चोरी का मामला
श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में हुई चोरी के मामले में गिरफ्त में आए आरोपी
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 3:03 AM IST

श्रीगंगानगर. जिले के रायसिंहनगर के वार्ड नंबर-17 में गुरुवार को हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया 2,93,000 हजार रुपये कैश, सोने-चांदी के आभूषण और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे अन्य वारदातों के संबंध में खुलासा हो सके.

पढ़ें: प्रदेश में 615 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 8 की मौत, कुल आंकड़ा 27789

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 16 जुलाई को विनोद कुमार (पुत्र-उदय सिंह, जाति- राजपुरोहित निवासी-वार्ड नंबर 17, रायसिंहनगर) ने रायसिंहनगर पुलिस थाने में आकर एक लिखित रिपोर्ट मकान में चोरी होने के संबंध में दी थी. इस पर रायसिंहनगर पुलिस थाना ने आईपीसी की धारा 457 और 380 में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी थी.

पढ़ें: कांग्रेस को कटारिया की दो टूक, कहा- आरोप लगाने वाले खुद भी कार्रवाई के लिए रहें तैयार

पुलिस के मुताबिक चोरी के इस मामले में जांच के दौरान जब 3 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करना स्वीकार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की तो इन सभी से चोरी के सामान के बारे में भी जानकारी दी. इसके बाद चोरी के सामान भी बरामद कर लिया गया है.

Sriganganagar News, चोरी का मामला
श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में हुई चोरी के मामले में गिरफ्त में आए आरोपी

इस मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपी रायसिंहनगर के वार्ड- 17 के ही रहने वाले हैं. इनमें एक का नाम विकास (पुत्र-पप्पू राम, उम्र-22 साल), दूसरे का नाम विक्की (उम्र-20 साल) और तीसरे का नाम अंकुर (पुत्र- अशोक पेंटर, उम्र-20 साल) है.

श्रीगंगानगर. जिले के रायसिंहनगर के वार्ड नंबर-17 में गुरुवार को हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया 2,93,000 हजार रुपये कैश, सोने-चांदी के आभूषण और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे अन्य वारदातों के संबंध में खुलासा हो सके.

पढ़ें: प्रदेश में 615 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 8 की मौत, कुल आंकड़ा 27789

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 16 जुलाई को विनोद कुमार (पुत्र-उदय सिंह, जाति- राजपुरोहित निवासी-वार्ड नंबर 17, रायसिंहनगर) ने रायसिंहनगर पुलिस थाने में आकर एक लिखित रिपोर्ट मकान में चोरी होने के संबंध में दी थी. इस पर रायसिंहनगर पुलिस थाना ने आईपीसी की धारा 457 और 380 में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी थी.

पढ़ें: कांग्रेस को कटारिया की दो टूक, कहा- आरोप लगाने वाले खुद भी कार्रवाई के लिए रहें तैयार

पुलिस के मुताबिक चोरी के इस मामले में जांच के दौरान जब 3 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करना स्वीकार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की तो इन सभी से चोरी के सामान के बारे में भी जानकारी दी. इसके बाद चोरी के सामान भी बरामद कर लिया गया है.

Sriganganagar News, चोरी का मामला
श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में हुई चोरी के मामले में गिरफ्त में आए आरोपी

इस मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपी रायसिंहनगर के वार्ड- 17 के ही रहने वाले हैं. इनमें एक का नाम विकास (पुत्र-पप्पू राम, उम्र-22 साल), दूसरे का नाम विक्की (उम्र-20 साल) और तीसरे का नाम अंकुर (पुत्र- अशोक पेंटर, उम्र-20 साल) है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.