श्रीगंगानगर. चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे बेधड़क होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर अब पुलिस से भी बेखौफ नजर आने लगे हैं. यहीं वजह है कि चोर बीती रात को जिला पुलिस के एक दरोगा के घर में सेंध लगाकर कीमती सामान और नकदी चुरा कर ले गए. बता दें कि बीती रात एक महिला पुलिस अधिकारी के घर पर चोरों ने धावा बोल दिया. इसकी सूचना मिलने पर पुराणी आबादी थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार कुंज विहार में रात को एक मकान में चोरी हो गई. यह मकान मीरा चौक पुलिस चौकी प्रभारी ज्योति नायक का बताया जा रहा है. इस मकान से कितना सामान चोरी हुआ है. इसके बारे मे पुलिस अधिकारी ने जानकारी नहीं दी है.
जानकारी मिली है कि मकान के छत का जाल तोड़कर चोर मकान के अंदर घुसे और वारदात को अंजाम देकर इसी रास्ते से वापस चले गए. इसके अलावा मकान से नकदी के अलावा जेवरात भी चोरी होने की जानकारी मिली है. साथ ही मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जिसमें चोरों की संख्या दो से तीन बताई जा रही है.
पढ़ें: जयपुर : एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए हाउसिंग बोर्ड का प्रोजेक्ट इंजीनियर गिरफ्तार
इसके अलावा पुरानी आबादी पुलिस अपने दारोगा के मकान में चोरी होने की सूचना मिलने के बाद जांच मे जुटी हुई है. शहर में लगातार हो रही चोरियों को देखते हुए एसपी ने भी पुलिस की विशेष टीम का गठन कर रखा है. एक टीम मीर चौक पुलिस चौकी प्रभारी के नेतृत्व में बनाई हुई है. मीरा चौक पुलिस चौकी प्रभारी ज्योति नायक के मकान में चोरी होने की खबर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है. जिसमें लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.