श्रीगंगानगर. राज्य सरकार के निर्देश के मुताबिक थानों में आने वाले पीड़ित और आम नागरिकों के लिए स्वागत कक्ष बनाए जाने हैं. जिले में इसके लिए कवायद शुरू भी की जा चुकी है. गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ ने सदर थाने के बाद कोतवाली और महिला पुलिस थाना में स्वागत कक्ष के निर्माण के लिए शिलान्यास किया.
स्वागत कक्ष बनने के बाद थानों में आने वाले पीड़ित व्यक्ति और आम नागरिकों के बैठने की व्यवस्था होगी. साथ ही उन्हें पेयजल देने की व्यवस्था भी रहेगी. क्षेत्र विकास योजना में गंगानगर विधायक गौड़ ने दोनों स्वागत कक्ष के निर्माण के लिए 7-7 लाख रुपए की राशि प्रदान की है.
यह भी पढ़ें- अजीतगढ़: सुबह 10 बजे तक 23 ग्राम पंचायत में 13.1 प्रतिशत मतदान
स्वागत कक्ष का निर्माण नगर विकास न्यास की ओर से किया जाएगा. इस अवसर पर विधायक राजकुमार गौड़ और जिला कलेक्टर ने कहा, कि निर्माण और विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसका निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूरा किया जाएगा. जिससे तैयार किए गए संसाधन का आमजन को लाभ मिल सके.
पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने कहा, कि अपराध में कमी लाने के लिए CCTV काफी कारगर हैं. ऐसे में चौराहों पर भी जन सहयोग से और कैमरे लगाए जाने चाहिए. आमजन और संस्थाएं भी अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों में CCTV लगाएं. जिससे किसी प्रकार की घटना होने पर अपराधी तक पहुंचने में आसानी होती है. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित तमाम थानाधिकारी मौजूद रहे.