श्रीगंगानगर/जयपुर. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. यहां देश का सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल बिक रहा है. श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 103.27 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.70 रुपए प्रति लीटर हैं.
राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर सबसे ऊंची दर से मूल्य वर्धित कर यानी VAT लगाया जाता है. उसके बाद मध्य प्रदेश में यह सबसे ज्यादा है. श्रीगंगानगर पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति जोधपुर से होती है. जिसमें वेट के साथ रोड सेस भी लगता है. जिसके चलते ट्रांसपोर्ट खर्च के साथ श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल के सर्वाधिक रेट होते हैं.
हनुमानगढ़ डिपो बंद
लंबे समय से हनुमानगढ़ डिपो बंद पड़ा है. जिसे शुरू करने की मांग भी लगातार उठी. लेकिन अभी तक सरकार ने इसे शुरू करने का फैसला नहीं लिया है. जिला अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने बताया कि जो जोधपुर से पेट्रोल-डीजल की सप्लाई होती है. उसका ट्रांसपोर्ट का खर्च कस्टमर को वहन करना होता है. अगर राज्य सरकार परिवहन पुल अकाउंट बना दे तो उसे प्रदेश में पेट्रोल डीजल के दाम एक समान हो सकते हैं. वर्तमान में श्रीगंगानगर में जयपुर से करीब पौने 5 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल महंगा है.
पढ़ें- जयपुर: ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सीएम और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री को लिखा पत्र
4 मई से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम
ट्रांसपोर्टेशन का खर्च जुड़ता है
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के सचिव शशांक कोरानी का कहना है कि श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल-डीजल ट्रांसपोर्ट के जरिए भेजा जाता है. ऐसे में ट्रांसपोर्ट का चार्ज भी तेल की कीमतों में जोड़ा जाता है. जिसके चलते पेट्रोल-डीजल के दाम अन्य जिलों के मुकाबले श्रीगंगानगर में ज्यादा हैं.
स्टोरेज के लिए डिपो नहीं
श्रीगंगानगर या उसके आसपास के जिलों में पेट्रोल और डीजल के स्टोरेज के लिए डिपो नहीं है. ऐसे में स्टोरेज की समस्या को देखते हुए जयपुर से पेट्रोल-डीजल गंगानगर जिले में सप्लाई किया जाता है. जिसके चलते ही 4 से 5 रुपये प्रति लीटर तेल के दाम श्रीगंगानगर में अधिक हैं. श्रीगंगानगर में मौजूदा समय में पेट्रोल 103.27 रुपए प्रति लीटर है जबकि जयपुर में 98.77 है, जबकि डीजल के दाम श्रीगंगानगर में 95.70 तो जयपुर में 91.57 रुपए प्रति लीटर हैं.
पंजाब में सस्ता पेट्रोल
श्रीगंगानगर की सीमा पंजाब से लगती है. वहां पेट्रोल के दाम 94.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 85.62 रुपए प्रति लीटर हैं. ऐसे में लोग अपने वाहनों में श्रीगंगानगर से पेट्रोल-डीजल भरवाने के बजाय पंजाब से भरवाते हैं. इस कारण भी पेट्रोल पंपों को नुकसान उठाना पड़ता है. कुछ लोग चोरी छुपे पंजाब से श्रीगंगानगर में पेट्रोलियम की तस्करी भी करते हैं.