श्रीगंगानगर. जिले के सबसे बड़े बल्लूराम गोदारा कन्या महाविद्यालय में हुए छात्रसंघ चुनाव के परिणाम पर धांधली करने का आरोप लगा है. इसी क्रम में शुक्रवार को महाविद्यालय की छात्राओं ने छात्रसंघ चुनाव के दौरान धांधली बरतने के आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर से शिकायत की है.
इससे पहले गुरुवार को इन्हीं छात्राओं ने गोदारा कॉलेज में हंगामा किया था. शुक्रवार को इन छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने आई छात्राओं में मोनिका, दीक्षा रानी, रणदीप, आयशा बानो, प्रवीण कौर सहित अनेको छात्राओं ने बताया कि 28 अगस्त को मतगणना के अगले दिन परिणामों की घोषणा की गई थी.
पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019: बहरोड़ में छात्र संघ का चुनाव परिणाम घोषित
बता दें कि इस चुनाव में रेणु चौधरी को विजयी घोषित किया गया है. चुनाव में हार का सामना करने वाली छात्राओं ने बताया कि कालेज प्रशासन ने चुनाव में धांधली बरती है. जिसके चलते रेणु चौधरी को विजयी घोषित किया गया है. ज्ञापन में संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्ष रूप से जांच करवाने की मांग की गई है. साथ ही मतदाता सूची के जांच करने और मतदान के दौरान की गई वीडियोग्राफी भी उपलब्ध करवाने की मांग की है.
पढ़ें- प्रदेश में बंद होगी भामाशाह स्वास्थ्य योजना : गहलोत
चुनाव में गोदारा कॉलेज से अध्यक्ष पद के लिए मुख्य मुकाबला मोनिका और रेणु चौधरी के बीच था. इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए रेणु को विजयी घोषित करने के बाद मोनिका गुट की छात्राओं में रोष फैल गया. गुरुवार को भी मोनिका के नेतृत्व में छात्राओं ने कॉलेज गेट पर प्रदर्शन किया था. इस दौरान छात्राओं और महिला गार्ड के बीच हाथापाई भी हुई थी.