सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). हनुमानगढ़ में दो कोरोना पॉजिटिव रोगी मिलने के बाद सूरतगढ़ में दहशत का माहौल है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम मनोज मीणा और पुलिस उप अधीक्षक विद्या प्रकाश ने कमान संभालते हुए सूरतगढ़ की सीमाओं पर पुलिस को सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं.
एसडीएम और डीएसपी ने रविवार को हनुमानगढ़ जिले से लगती सीमा पर टोल नाके के पास बने पुलिस चेक पोस्ट पर करीब 2 घंटे तक आवागमन पर कड़ी नजर रखी. हनुमानगढ़ की तरफ से आने वाले लोगों की पूरी तरह से जांच कर आवश्यक होने पर ही उन लोगों को शहर में प्रवेश दिया गया.
पढ़ें- अब किसानों को अपने खेत और गांव के नजदीक मिली उपज बेचने की सुविधाएं
शहर में लॉकडाउन की सख्ती से पालना हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए शहर की कई प्रमुख सड़कों पर बैरिकेट्स लगाकर ब्लॉक कर दिया है. सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए सब्जी विक्रेताओं को सीमित दुकानें खोलने की हिदायत दी. एसडीएम मनोज कुमार मीणा ने बताया कि श्रीगंगानगर और बीकानेर जिले में पदस्थापित कर्मचारी अब आना-जाना नहीं कर सकेंगे. ऐसे में उन्हें अपने कार्यस्थल पर ही रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी.
बीकानेर और हनुमानगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. एसडीएम ने शहर के निजी चिकित्सालयों को भी अपने तय समय पर खोलने के आदेश जारी किए हैं. कलेक्टर आदेश की पालना में नाका प्रभारियों को हिदायत दी गई है कि वे दोनों जिलों की सीमा पर विशेष चौकसी बरतें.
पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकान खोलकर गाड़ी में भरी पेटियां, वीडियो वायरल
डीएसपी विद्या प्रकाश ने बताया कि गली-मौहल्लों में रहने वाले कुछ लोग संक्रमण की गंभीरता नहीं समझ रहे हैं और बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों को रोकने के लिए गलियों में बैरिकेडिंग करवाई गई है. पुलिस की टीम गली-मोहल्लों में दिन-रात गश्त कर रही है. साथ ही ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. हनुमानगढ़ से लगती सीमा पर डॉ. जितेंद्र राठौड़ को प्रभारी बनाया गया है. उनके साथ में डॉक्टर पंकज सोनी काउंसलर, दीपक शर्मा नर्सिंग स्टाफ में तरुण सोनी, अनिल गोदारा सहित 12 शिक्षक तैनात किए गए हैं.