श्रीगंगानगर. जिले में कृषि अनुसंधान केंद्र पर किसानों के लिए वैज्ञानिकों द्वारा लगातार अनुसंधान करके नए-नए उच्च क्वालिटी के सीड तैयार किये जाते रहे हैं. इसी के तहत अनुसंधान केंद्र में वर्तमान में 2 सीड हब चल रहे हैं, जिनमें ऑयल सीड हब और अलसी सीड हब पर कार्य चल रहा है.
बता दें कि ऑयल सीड हब के तहत कृषि अनुसंधान केंद्र ने किसानों के लिए इस साल सर्टिफाइड सीड तैयार किया है. जिसमें आरजीएन 298, आरजीएन 229, 236 और 73 है. सरसों की बुवाई को देखते हुए केंद्र ने आरजीएन 298 किस्म का 70 किवंटल सीड जबकि आरजीएन 229 का 200 क्विंटल सीड तो वहीं आरजीएन 236 का 60 क्विंटल और गिरिराज का 110 क्विंटल सीड किसानों के लिए केंद्र ने तैयार किया है.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर: 60 पंचायतों में 59 लाख का घोटाला
इसके अलावा कृषि अनुसंधान केंद्र पर प्रजनक, आधार, सर्टिफाइड सीड तैयार किया जा रहा है, जो किसान प्रोड्यूसर ले सकते हैं. केंद्र ने इस बार किसानों को यह सीड तैयार करके उत्पादन बढ़ाने के लिए वितरण करने की योजना बनाई है. वहीं सरसों के बीज की किस्मों की खासियत यह भी है कि इनमें सिंचाई के लिए ज्यादा पानी की जरूरत नहीं है. कम पानी से सरसों फसल की सिंचाई होने से किसानों को न केवल सिंचाई पानी के लिए मशक्कत नही करनी पड़ेगी, बल्कि उत्पादन भी अच्छा रहने से किसान फायदे में रहेंगे.