श्रीगंगानगर. जिले की जवाहर नगर पुलिस ने शुक्रवार को साधुवाली चेक पोस्ट पर पंजाब से तस्करी कर डीजल ला रहे एक ट्रक को पकड़ा है. ट्रक में रखे 24 ड्रमों में 4800 लीटर डीजल भरा हुआ मिला. जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि, जवाहर नगर पुलिस ने साधुवाली चेक पोस्ट पर नाके बंदी कर रखी है. इसी दौरान शुक्रवार को पुलिसकर्मियों ने एक ट्रक को रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो, उसमें डीजल के ड्रम रखे हुए मिले. जिस पर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से परिवहन कर लाए जा रहे डीजल से संबंधित कागजात और लाइसेंस मांगा. लेकिन ट्रक ड्राइवर के पास डीजल परिवहन करने के किसी भी प्रकार के कागजात नहीं मिले. जिसके बाद पुलिस ने रसद विभाग की टीम को इस बारे में जानकारी दी.
पढ़ेंः पूनिया का पायलट पर पलटवार, कहा- संकट के समय प्रदेश कांग्रेस नेता दिल्ली दरबार को खुश करने में जुटे
जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रसद विभाग के अधिकारी ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि, ट्रक चालक जोधपुर के पान्चू थाना इलाके से प्याज लेकर श्रीगंगानगर आया था. जिसके बाद प्याज को सब्जी मंडी में उतारकर ट्रक मालिक के कहने पर बिना किसी परमिट के साधुवाली से आगे लगती पंजाब सीमा से सस्ता डीजल भरकर ला रहा था.
वहीं, रसद विभाग ने प्रकरण को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मानते हुए डीजल को सीज किया है. प्रवर्तन निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि, ट्रक ड्राइवर ने जो बिल पेश किया. वो सही नहीं था. जिसकी वजह से डीजल अवैध रूप से तस्करी कर लाना पाया गया. फिलहाल विभाग ने डीजल को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही इस मामले की में आगामी कार्रवाई में कलेक्टर के सामने धारा 6ए में प्रकरण प्रस्तुत किया जाएगा.