ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : सीमा पार से आए कबूतर की मौत - श्रीकरणपुर

श्रीगंगानगर में भारत-पाक सीमा पर स्थित दो एफसी मूकन गांव में सरपंच के घर पर शुक्रवार को आए एक सफेद कबूतर ने सुरक्षा एजेन्सियों में एकबारगी हड़कंप मचा दिया. इस सफेद कबूतर के पंखों पर गुलाबी रंग लगा होने और उर्दू भाषा में कुछ लिखा होने के चलते इसके सीमा पार से आने की आशंका जताई गई. बाद में बीएसएफ अधिकारियों ने उसकी जांच की. हालांकि कुछ समय बाद उस कबूतर की मौत हो गई थी.

सीमा पार से आए कबूतर की मौत
author img

By

Published : May 31, 2019, 5:58 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में भारत-पाक सीमा पर स्थित दो एफसी मूकन गांव में सरपंच के घर सीमा पार से एक सफेद कबूतर आने के बाद सुरक्षा एजेन्सियों में एकबारगी हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने कबूतर को पकड़कर बीएसएफ के हवाले किया है. कबूतर की पंखों पर उर्दू भाषा में कुछ लिखा हुआ था. जिससे कबूतर के सीमा पार पाकिस्तान से आने का अंदेशा लगाया जा रहा है.

सीमा पार से आए कबूतर की मौत

हालांकि, बीएसएफ अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच पड़ताल में इस कबूतर के पालतू होने की संभावना जताई है. माना जा रहा है कि अधिक गर्मी में रास्ता भटक कर कबूतर सीमा पार कर भारत आ गया था. हालांकि यहां पकड़े जाने के करीब 2 घंटे बाद ही उस कबूतर की मौत हो गई. सरपंच के घर पहुंचा कबूतर गर्मी से बेहाल था. कबूतर ने यहां पानी नहीं पिया था. बाद में बीएसएफ जवानों के प्रयास के बावजूद कबूतर दाना-पानी नहीं खा रहा था. बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार बाद में उस कबूतर की मौत हो गई.

जांच क्यों जरूरी

सीमा पार से आए कबूतर की जांच पड़ताल इसलिए भी जरूरी थी, क्योंकि जासूसी के लिए ड्रोन, कुत्ता, बंदर, बाज, कबूतर आदि का भी उपयोग किया जाता है. पक्षियों के पैरों में या पंखों में कैमरे व उसमें कंप्यूटर चिप से जासूसी की जा सकती है. ऐसे में इस कबूतर को भी संदेह की दृष्टि से देखा गया. उसकी पूरी तरह से जांच की गई. करनपुर व रावला सहित कई जगह ऐसी घटनाएं हो चुकी है.

पंखों पर लगा था गुलाबी रंग

शुक्रवार को भी सफेद कबूतर के पंखों पर उर्दू भाषा में कुछ लिखा हुआ देखा तो उन्हें संदेह हुआ. पंख पीछे से गुलाबी रंग से रंगे हुए थे. पंखों पर उर्दू में कुछ शब्दों के साथ संख्या भी अंकित थी. सरपंच परिजनों ने तत्काल पुलिस व बीएसएफ अधिकारियों को सूचना दी. कबूतर को ठंडी हवा में दाना-पानी देने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने कुछ नहीं खाया. इस बीच यह कबूतर बीएसएफ अधिकारियों के हवाले कर दिया गया. बीएसएफ अधिकारियों ने कबूतर की बारीकी से जांच की तो उसके पंखों पर उर्दू में कुछ लिखे होने के अलावा कुछ भी नहीं मिला है.

श्रीगंगानगर. जिले में भारत-पाक सीमा पर स्थित दो एफसी मूकन गांव में सरपंच के घर सीमा पार से एक सफेद कबूतर आने के बाद सुरक्षा एजेन्सियों में एकबारगी हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने कबूतर को पकड़कर बीएसएफ के हवाले किया है. कबूतर की पंखों पर उर्दू भाषा में कुछ लिखा हुआ था. जिससे कबूतर के सीमा पार पाकिस्तान से आने का अंदेशा लगाया जा रहा है.

सीमा पार से आए कबूतर की मौत

हालांकि, बीएसएफ अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच पड़ताल में इस कबूतर के पालतू होने की संभावना जताई है. माना जा रहा है कि अधिक गर्मी में रास्ता भटक कर कबूतर सीमा पार कर भारत आ गया था. हालांकि यहां पकड़े जाने के करीब 2 घंटे बाद ही उस कबूतर की मौत हो गई. सरपंच के घर पहुंचा कबूतर गर्मी से बेहाल था. कबूतर ने यहां पानी नहीं पिया था. बाद में बीएसएफ जवानों के प्रयास के बावजूद कबूतर दाना-पानी नहीं खा रहा था. बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार बाद में उस कबूतर की मौत हो गई.

जांच क्यों जरूरी

सीमा पार से आए कबूतर की जांच पड़ताल इसलिए भी जरूरी थी, क्योंकि जासूसी के लिए ड्रोन, कुत्ता, बंदर, बाज, कबूतर आदि का भी उपयोग किया जाता है. पक्षियों के पैरों में या पंखों में कैमरे व उसमें कंप्यूटर चिप से जासूसी की जा सकती है. ऐसे में इस कबूतर को भी संदेह की दृष्टि से देखा गया. उसकी पूरी तरह से जांच की गई. करनपुर व रावला सहित कई जगह ऐसी घटनाएं हो चुकी है.

पंखों पर लगा था गुलाबी रंग

शुक्रवार को भी सफेद कबूतर के पंखों पर उर्दू भाषा में कुछ लिखा हुआ देखा तो उन्हें संदेह हुआ. पंख पीछे से गुलाबी रंग से रंगे हुए थे. पंखों पर उर्दू में कुछ शब्दों के साथ संख्या भी अंकित थी. सरपंच परिजनों ने तत्काल पुलिस व बीएसएफ अधिकारियों को सूचना दी. कबूतर को ठंडी हवा में दाना-पानी देने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने कुछ नहीं खाया. इस बीच यह कबूतर बीएसएफ अधिकारियों के हवाले कर दिया गया. बीएसएफ अधिकारियों ने कबूतर की बारीकी से जांच की तो उसके पंखों पर उर्दू में कुछ लिखे होने के अलावा कुछ भी नहीं मिला है.

Intro:श्रीगंगानगर के भारत-पाक सीमा पर स्थित दो एफसी मूकन गांव में सरपंच के घर पाकिस्तान से सफेद कबूतर आने के बाद सुरक्षा एजेन्सियों मे हडकंप मच गया। ग्रामीणो ने कबूतर को पकड़कर बीएसएफ के हवाले किया है। कबूतर की पंखों पर उर्दू में कुछ लिखा हुआ था जिससे कबूतर पाकिस्तानी होने का पता चलता है।


Body:बीएसएफ अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच पड़ताल में कबूतर पालतू होने की संभावना जताई है। माना जा रहा है कि अधिक गर्मी में रास्ता भटक कर कबूतर सीमा पार कर भारत आ गया। हालांकि पकड़े जाने के करीब 2 घंटे बाद ही कबूतर की मौत हो गई। सरपंच के घर पहुंचा कबूतर गर्मी से बेहाल था। कबूतर ने सरपंच के घर में पानी नहीं पिया। बाद में बीएसएफ के प्रयास के बावजूद कबूतर ने दाना पानी नही खाया। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार बाद में कबूतर की मौत हो गई। जांच पड़ताल इसलिए जरूरी है क्योंकि दुश्मन देश जासूसी के लिए ड्रोन,कुत्ता, बंदर सहित बाज, कबूतर आदि का उपयोग किया जाता है। पक्षियों के पैरों में या पंखों में कैमरे व शरीर में कंप्यूटर चिप से जासूसी की जाती है। ऐसे में पड़ोसी देश से आए कबूतर को भी संदेह की दृष्टि से देखा जाता है। उनकी पूरी तरह जांच की जाती है। करनपुर व रावला सहित कई जगह की घटनाएं घट चुकी है। सफेद कबूतर के ऊपर उर्दू में कुछ लिखा हुआ देखा तो उन्हें संदेह हुआ। पंख पीछे से गुलाबी रंग से रंगे हुए थे। पंखों पर उर्दू में कुछ शब्दों के साथ 030527176446 संख्या अंकित थी। सरपंच परिजनो ने तत्काल अधिकारियों को सूचना दी। कबूतर को कुलर की ठंडी हवा में दाना पानी देने का प्रयास किया, लेकिन उसने कुछ नहीं खाया। इस बीच यह कबूतर बीएसएफ अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। बीएसएफ अधिकारियो ने कबूतर की बारीकी से जांच की तो उस पर उर्दू मे लिखे कुछ लिखे होने के अलावा कुछ भी नहीं मिला है।

बाईट : श्याम सिंह,जांच अधिकारी
विजुअल

नोट : विजुअल बाईट वॉटशप पर भेजी गयी है।कृपया उठावे ।


Conclusion:सीमा पार से आए कबूतर की हुई मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.