सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) जिले के सूरतगढ़ पुलिस ने मोबाइल की दुकान में चोरी के दर्ज केस में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सीआई निकेतकुमार पारीक ने बताया कि 15 अक्टूबर को दुकान मालिक सुनील कुमार ने मोबाइल की दुकान में चोरी होने पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवाया. दर्ज केस में उसने बताया था कि रात को अज्ञात लोगों ने दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे 38 मोबाइल चुरा कर भाग गए थे.
बता दें कि एसपी हेमंत शर्मा और डीएसपी विद्याप्रकाश के निर्देशानुसार एसआई करतार सिंह, कांस्टेबल रमेश कुमार और सुखदेव की टीम गठित की गई. टीम ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर आरोपी सुखेदव सिंह (35) पुत्र महेंद्र सिंह, पवन(21) पुत्र बलवीर सिंह और कुलदीप (23) पुत्र बलवीर सिंह निवासी जैतसर हाल किलियावाली पुलिस थाना लंबी (पंजाब) से किराए के मकान से गिरफ्तार किया.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर : काउंसलिंग से भरे जाएंगे शारीरिक शिक्षकों के रिक्त पद
वहीं पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उनके मकान से मोबाइल बरामद किए. एसआई करतार सिंह ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 3 दिन की रिमांड पर लिया है. बता दें कि सीआई पारीक ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनों आरोपियों ने 7 दिन पूर्व संगरियों के मुख्य बाजार में स्थित गोयल मोबाइल की दुकान से 20-25 मोबाइल और एलईडी चोरी की थी.