श्रीगंगानगर. जिले में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. बुधवार को जिले में कौओं की मौत का मामला सामने आया था. जिसके बाद से पशुपालन विभाग सतर्क हो गया है. पदमपूर कस्बे के जलोकी गांव और रंगमहल में पक्षियों के मरने की संख्या 144 हो गई है, जिसमें 112 कौओं के मरने की विभाग ने पुष्टि की है.
उधर, गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर ने बर्ड फ्लू को लेकर बैठक बुलाई और अधिकारियों को निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने कहा कि अगर अधिक संख्या में बर्ड मृत मिलें, तो ऐसे पक्षियों को आमजन खुद ना छुएं, बल्कि पशुपालन विभाग को सूचित करें. विभाग ने इसके लिए नियंत्रण कक्ष बनाकर मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं. पशुपालन विभाग और जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि इस संबंध में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जनता को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि इस समय पोल्ट्री में कोई भी मृत्यु रिपोर्ट नहीं मिली है, सभी पोल्ट्री फार्म के मालिकों को तुरंत संपर्क में रखा गया है. पशुपालन विभाग ने तहसील स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर दिया है, जो निरंतर बर्ड फ्लू सैंपल और मृत बॉडीज को डिस्पोज ऑफ करेगी.
यह भी पढ़ेंः जयपुर : कौओं में मिला H5N8 स्ट्रेन...इंसानों एवं पॉल्ट्री के प्रभावित होने की संभावना न के बराबर
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉक्टर मदनलाल ने बताया कि शीघ्र ही व्हाट्सएप ग्रुप क्रिएट कर पोल्ट्री फार्म मालिकों को सूचनाएं निरंतर दी जाएंगी. एच 5 एन1 वायरस उबालने के बाद नहीं बचता है, ऐसे में अंडे उबालकर खाएं और चिकन सर्टिफाइड ही लें, इसे पूरी तरह पकाकर ही खाएं. उन्होने बताया कि कहीं भी बर्ड मृत पाए जाने पर सैंपलिंग की जा रही है. नियम अनुसार गहरा गड्ढा खोदकर या पूरी तरह सतर्कता पूर्वक जलाकर ही इन बॉडी को डिस्पोज ऑफ़ किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष जाटावत को हटाकर उसके खिलाफ दर्ज हो आपराधिक मुकदमा: हनुमान बेनीवाल
सीएमएचओ डॉक्टर गिरधारी मेहरडा ने बताया कि पशु पालन विभाग को पीपीई किट उपलब्ध कराई गई है और किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. आमजन को बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. पशुपालन विभाग और वन विभाग ने वाटर बॉडीज और अन्य क्षेत्रों में जहां बर्ड अधिक संख्या में पाए जाते हैं, वहां अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है और कौओं के अलावा किसी और की मृत्यु होने पर तुरंत सैंपलिंग की जाएगी.