श्रीगंगानगर. जिले में निकाय चुनाव में वोट लेने के लिए प्रत्याशी अपने वार्डों में विकास कार्य करवाने के वायदे कर मतदाताओं को रिझाने के प्रयास कर रहे है,लेकिन मतदाताओं कि पीड़ा यह बताती है कि चुनाव जीतने के बाद वार्ड की कोई सुध नहीं लेता है.
विकसित वार्ड में भी समस्याएं
वहीं बात करें वार्ड 32 की तो यह एरिया काफी विकसित होने के बाद बावजूद भी वार्ड में काफी समस्याएं है. वार्ड में इस बार भाजपा से पवन शर्मा चुनाव मैदान में है, तो कांग्रेस से तुषार चावला प्रत्याशी है. वार्ड 32 में भी दोनों ही पार्टियों को निर्दलियों ने मुश्किल बढ़ाई हुई है. यहां वर्तमान पार्षद राजा चुघ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है, तो वहीं यस मिढा ने भी वार्ड के चुनावी समीकरण बदल दिए हैं.
मतदाताओं में नाराजगी
1 हजार 9 सौ 58 मतदाताओं वाले वार्ड 32 में विकास कार्यो की बात करें तो यहां पिछले साल सड़के और नालियां तो बनी है, लेकिन उनकी साफ सफाई नहीं होने से वार्ड के मतदाता पार्षद से नाराज है. वार्ड के लोगों की माने तो वार्ड में आवारा जानवर और साफ - सफाई नहीं होने से परेशानियां रहती है.
पानी निकासी बड़ी समस्या
वार्ड में बारिश के दौरान पानी निकासी की भी बड़ी समस्या है. भाजपा प्रत्याशी पवन शर्मा भाजपा के मूल एजेंडे पर चुनाव लड़ने की बात कहते हुए भाजपा का बोर्ड बना कर विकास कार्यो को करवाने का वायदा कर रहे है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी यश मिड्ढा ज्यादा बड़े वायदे तो नहीं कर रहे है, लेकिन इतना जरूर कहते है कि वार्ड में जो भी समस्या है उनको वरीयता से समाधान करवाया जाएगा.
पार्टी की लोकप्रियता रहे बरकरार
आपको बता दें कि वार्ड 32 में व्यवसायिक गतिविधियां होने के कारण काफी हिस्सा यहां का बाजार में आ जाता है. ऐसे में ट्रेफिक व्यवस्था भी बड़ी समस्या है. उधर भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए भाजपा पदाधिकारियों को वार्ड में साथ लेकर वोट मांगकर अपना पक्ष मजबूत करने में जुटे है, ताकि भाजपा का वोट इस चुनाव में भी पार्टी को मिले ओर पार्टी की लोकप्रियता बरकरार रहे.