ETV Bharat / state

दिवाली स्पेशल : भारत-पाक बॉर्डर पर चौकस निगाहें और दीपावली की खुशियां मनाते BSF जवान

श्रीगंगानगर की सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान देश की रक्षा करने के साथ अपने ही अंदाज में दिवाली मना रहे हैं. वे ड्यूटी कर शाम को लक्ष्मी पूजन कर भजन-कीर्तन करते हैं.

author img

By

Published : Oct 27, 2019, 6:09 PM IST

BSF jawan celebrated Diwali,बीएसएफ जवान मनाई दिवाली

श्रीगंगानगर. पुरे देश में दीपावली का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. ख़ुशी व समृद्धि के इस पर्व पर सभी देशवासी अपने परिवारों के साथ दीपावली कि खुशियां मिलकर बांट रहे हैं, लेकिन दीपावली के इस पर्व पर अपने घरों से मिलों दूर देश कि सीमा पर डटे बीएसएफ के जवान देशभक्ति कि भावना से लबरेज बहादुर अपने परिवारों से दूर अपने ही अंदाज में दीपावली मना रहे हैं.

बीएसएफ जवान अपने अंदाज में मना रहे दीपावली

त्योहार पर भी दुश्मन की हरकतों रखते निगाहें

देश के जाबांज जवान सीमा पर इस दिवाली पर भी पूरी मुस्तेदी के साथ डटे रहते है, ताकि आपकी और हमारी खुशियों में खलल पैदा न हो. दीपावली के पर्व पर पुरे देश के लोग जब अपने-अपने परिवार के साथ खुशियों में झूम उठते है. वहीं हमारे जाबांज दुश्मन कि हरकतों पर निगाहें रखते हुए सीमा कि सुरक्षा में मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करते है, ताकि दुशमन अपनी नापाक हरकत को अंजाम ना दे पाए.

ड्यूटी कर मना रहे दिवाली

दीपावली पर ड्यूटी पर लक्ष्मी पूजन कर भजन- कीर्तन का सिलसिला घंटो तक चलता रहता है. वहीं सरहद पर दीपोत्सव मनाते है. साथ ही अलग-अलग कार्यक्रम भी आयोजित करते हैं. इसी प्रकार दीपावली के अगले दिन रामनवमी को भी मेल-मिलाप करते हैं और रात को तारबंदी पर अपनी ड्यूटी में पूरी तरह से मुस्तैद रहते हुए दुश्मन कि हर हरकत पर नजर रखते है.

श्रीगंगानगर. पुरे देश में दीपावली का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. ख़ुशी व समृद्धि के इस पर्व पर सभी देशवासी अपने परिवारों के साथ दीपावली कि खुशियां मिलकर बांट रहे हैं, लेकिन दीपावली के इस पर्व पर अपने घरों से मिलों दूर देश कि सीमा पर डटे बीएसएफ के जवान देशभक्ति कि भावना से लबरेज बहादुर अपने परिवारों से दूर अपने ही अंदाज में दीपावली मना रहे हैं.

बीएसएफ जवान अपने अंदाज में मना रहे दीपावली

त्योहार पर भी दुश्मन की हरकतों रखते निगाहें

देश के जाबांज जवान सीमा पर इस दिवाली पर भी पूरी मुस्तेदी के साथ डटे रहते है, ताकि आपकी और हमारी खुशियों में खलल पैदा न हो. दीपावली के पर्व पर पुरे देश के लोग जब अपने-अपने परिवार के साथ खुशियों में झूम उठते है. वहीं हमारे जाबांज दुश्मन कि हरकतों पर निगाहें रखते हुए सीमा कि सुरक्षा में मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करते है, ताकि दुशमन अपनी नापाक हरकत को अंजाम ना दे पाए.

ड्यूटी कर मना रहे दिवाली

दीपावली पर ड्यूटी पर लक्ष्मी पूजन कर भजन- कीर्तन का सिलसिला घंटो तक चलता रहता है. वहीं सरहद पर दीपोत्सव मनाते है. साथ ही अलग-अलग कार्यक्रम भी आयोजित करते हैं. इसी प्रकार दीपावली के अगले दिन रामनवमी को भी मेल-मिलाप करते हैं और रात को तारबंदी पर अपनी ड्यूटी में पूरी तरह से मुस्तैद रहते हुए दुश्मन कि हर हरकत पर नजर रखते है.

Intro:चौकस निगाहो के साथ सीमा पर दीपावली की खुशियो में झूमे बीएसएफ जवान।

श्रीगंगानगर : पुरे देश में दीपावली का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.ख़ुशी व समृद्धि के इस पर्व पर सभी देशवासी अपने परिवारो में दीपावली कि खुशिया अपने परिजनो के साथ मिलकर बाँट रहे है.लेकिन दीपावली के इस पर्व पर अपने घरो से मिलो दूर देश कि सीमा पर डटे बीएसएफ के इन बहादुरो को देखिये इन्हे जरा भी अहसास नही होता है कि वे घर से दूर है.देशभक्ति कि भावना से लबरेज सीमा कि सुरक्षा में डटे बॉर्डर के ये बहादुर सीमा पर अपने परिवारो से दूर अपने ही अंदाज में दीपावली मनाते है.ताकि आप और हमारी दीपावली की खुशियो में कोई खलल पैदा ना हो.
दीपावली! ऐसा पर्व जो सबके जीवन में खुशिया लाता है सबको साथ रहकर खुशिया मनाने का मौका देता है,मगर अपनों से हजारो मिल दूर हमारे देश के ये जाबांज सीमा पर इस दिन भी पूरी मुस्तेदी के साथ डटे रहते है ताकि आपकी और हमारी खुशियो में खलल पैदा न हो. दीपावली के पर्व पर पुरे देश के लोग जब अपने-अपने परिवार के साथ खुशियो से झूम उठते है तब हमारे जाबांज दुश्मन कि हरकतो पर निगाहें रखे हुए सीमा कि सुरक्षा में मुस्तेदी के साथ अपनी ड्यूटी करते है,ताकि दुशमन अपनी नापाक हरकत को अंजाम ना दे पाये। अपने घरो से हजारो किलोमीटर दूर ये जाबांज सीमा पर चौकसी के साथ ड्यूटी करते हुए एकजुट होकर जिस अंदाज में दीपावली मनाते है उससे लगता नही कि उन्हें इस त्यौहार पर घर से दूर होने का एहसास होता होगा। वही देश की सीमा की सुरक्षा करने के साथ सीमा पर दीपावली मनाने का ये मौका पाकर बीएसएफ के जवान अपने आप को गौरवानित महसूस करते है.जवानों के साथ महिला प्रहरी भी कंधे से कंधा मिलाकर चौकस निगाहों के साथ दुश्मन की हर हरकत पर नजर बनाये रखे है.महिला जवानों को भी दीपावली जैसे पर्व पर सीमा की ड्यूटी करके अपने आप को गर्व महसूस होता है.
बॉर्डर के ये बहादुर यूँ तो सीमा पर मुस्तेदी के साथ हर-पल हर-घडी चौकस रहते है,लेकिन दीपावली-होली जैसे बड़े त्यौहार पर इनकी निगांहे और चौकस हो जाती है.दुश्मन कि पल-पल कि गतिविधियो पर नजर रखते हुए ये जाबांज हंसी-ख़ुशी के कुछ क्षण अपने लिए भी निकाल लेते है. ऐसा नहीं है कि दीपावली जैसे पावन पर्व पर अपने घर से दूर होने के कारण सीमा सुरक्षा बल के ये जाबांज खुशियो मे शामिल नही हो पाते है,बल्कि बटालियन में जिस तरह से दीपावली के पर्व कि मिलजुलकर खुशिया मनाई जाती है इससे इन्हे कभी एहसास ही नही होता है कि वे अपनों से दूर है.करोडो भारतीयों की सीमा पर दुश्मन से सुरक्षा करते हुए ये अपने बटालियन के अधिकारियो व महिला प्रहरियो के साथ मिलकर ठीक उसी अंदाज में दीपावली कि खुशियो का आनद उठाते है जैसे घर में परिवार के बड़े बुजुर्गो के साथ खुशिया मनाते हुए आनद उठाते है.हर रोज कि तरह इस दिन भी ड्यूटी में किसी प्रकार कि कोताही नही बरतते हुए सीमा पर दुश्मन कि गतिविधियो पर निगहबान है आँखे। तभी तो दुश्मन भी नजदीक आने कि हिम्मत नही जुटा पाते है.होली हो या दीपावली देश के ये जाबांज अपनी ड्यूटी में किसी प्रकार कि लापरवही नही दिखाते है. दीपावली जैसे पर्व पर भी हर रोज कि तरह अपनी ड्यूटी करते हुए खुशिया मनाने के लिए समय निकालते है.दिन में सभी जवान अपनी ड्यूटी देते है और शाम को पूजन के समय सभी एक साथ मिलकर लक्ष्मी पूजा करके शुरू करते है भजन-आरती का सिलसिला जो घंटो तक चलता रहता है.लक्ष्मी पूजन के साथ दीपोतस्व करके आपस में सभी एक साथ मिलकर अलग-अलग कार्यक्रम करते है.इसी प्रकार दीपावली के अगले दिन रामनवमी को भी मेल-मिलाप करते हुए पूजा पाठ के साथ भजन कीर्तन आरती का सिलसिला जारी रहता है.रात को तारबंदी पर अपनी ड्यूटी में पूरी तरह से मुस्तेद रहते हुए दुश्मन कि हर हरकत पर निगाहे रखते है,बॉर्डर के ये बहादुर ताकि आपकी खुशियो में कोई विघ्न पैदा न हो.वहीँ महिला प्रहरी भी घर से दूर मुस्तेदी से सीमा कि सुरक्षा करते हुए अपने आप को भाग्यशाली समझती हुए कहती है कि घर से दूर होने के बाद भी इन्हे ये अहसास नही होता कि वे परिवार से दूर है,बल्कि घर से बड़ा परिवार इन्हे सीमा पर मिला है जिनके बीच रहकर वे खुशिया मना रही है.

Body:श्रीगंगानगर जिले की 210 किलोमीटर लंबी सरहदी सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ को वर्ष 1965 में सौंपी गई थी, तब से बीएसएफ बिना थके-बिना हारे होली हो या दीपावली सर्दी हो या गर्मी यह जिम्मेदारी बखूबी निभाती आ रही है। यही कारण है कि देश के इन बहादुरो कि वजह से हर भारतीय अपने घर में सुरक्षित है. बॉर्डर के इन बहादुर जवानो के बिच सीमा पर आकर हर भारतीय अपने आप को गौरवानित महसूस करता है. देश के इन बहादुर जवानो के बिच आने पर दिल में देशभक्ति कि अलग ही उमंग नजर आती है. सीमा के आस-पास रहने वाले लोग भी इनके साथ दीपावली मनाकर मानो अपनी खुशियो को चार चाँद लगा लेते है. दीपावली के दिन बीएसएफ के इन बहादुर जवानो के बीच आये कुछ लोग इन से मिलकर इतने भावुक हो गये मानो उनकी खुशियो का कोई ठिकाना ही नही रहा.

बाइट : कमलेश मीणा, बीएसएफ एसआई
बाइट : बीरेंद्र सिंह,बीएसएफ जवान
बाइट : प्रेम सेतिया,स्थानीय नागरिक

नॉट : फ़ाइल मेल से भेजी है। कृपया वहीं से उठवा ले।Conclusion:बीएसएफ दीपावली।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.