भरतपुर : वैर विधायक बहादुर सिंह कोली का एससी-एसटी मामलों को लेकर एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा झूठे केस एससी एसटी मामलों (3एक्ट) के होते हैं. इसलिए 3 एक्ट की गुंडागर्दी खत्म होनी चाहिए. कोई व्यक्ति किसी को शादी के लिए पैसे उधार देता है और वापस मांगता है तो भी उस पर एससी-एसटी एक्ट के तहत झूठे केस दर्ज करा दिए जाते हैं.
दरअसल, विधायक कोली बुधवार को बयाना के खेड़ली मोड़ चौकी के थाना क्रमोन्नत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही. खास बात यह रही कि जब विधायक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे तो वहां एसपी मृदुल कच्छावा और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें - भाजपा विधायक बहादुर कोली के बिगड़े बोल, महिला सरपंच को कहा 'चोट्टी' - Controversial Statement
विधायक कोली ने अपने भाषण में आगे कहा कि सबसे ज्यादा झूठे केस 3 एक्ट के दर्ज होते हैं. इनमें भी ध्यान देने की आवश्यकता है. यदि किसी ने किसी के बच्चों की शादी के लिए उधार पैसे दे दिए और जब वो व्यक्ति अपने उधार दिए पैसे मांगता है तो उस पर संबंधित व्यक्ति द्वारा एससी-एसटी के झूठे मामले दर्ज करा दिए जाते हैं. उसके बाद उस पीड़ित को अपने उधार दिए रुपए भी गंवाने पड़ते हैं और झूठे केस में राजीनामा के लिए भी 2 लाख, 5 लाख रुपए और देने पड़ते हैं.