ETV Bharat / state

Tushar Murder Case: अवैध संबंधों को छुपाने के लिए मां ने गला घोंट कर की थी अपने ही बच्चे की हत्या - Mother along with lover killed son

श्रीगंगानगर में पुलिस ने तुषार हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने खुलासा (Sri Ganganagar Tushar murder case) करते हुए बताया कि बच्चे की हत्या उसकी मां ने अपने प्रेमी संग मिलकर की है. उसने अपने अवैध संबंधों को छुपाने के लिए बच्चे की हत्या कर दी.

Mother killed Son in Sri Ganganagar
Mother killed Son in Sri Ganganagar
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 11:02 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 11:07 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के पदमपुर में मासूम तुषार हत्याकांड का पर्दाफाश पुलिस ने कर (Sri Ganganagar Tushar murder case) दिया है. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि 5 साल के मासूम बच्चे की सगी मां थी. अपने अवैध संबंधों को छुपाने के लिए एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही बेटे की गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को बोरे में डालकर छत पर फेंक दिया.

एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि मृतक तुषार की मां सुमन का प्रेम विवाह कुछ सालों पहले साजन से हुआ और आरोपी सुमन अपने पति साजन के साथ तीन चार महीने पहले सजना कॉलोनी में एक किराए के घर में रहने आ गई और वहीं घर के सामने रहने वाले सर्वेश कुमार से उसे प्रेम हो गया. सुमन के पति की अनुपस्थिति में सर्वेश कुमार का सुमन के घर में आना जाना लगा रहता था और एक दिन मृतक तुषार ने अपने ही घर में अपनी मां को पड़ोसी सर्वेश कुमार के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया.

पढ़ें. मामूली बात को लेकर मासूम की निर्मम हत्या कर शव बोरे में डाला, महिला और उसका बॉयफ्रेंड डिटेन

तुषार की मां सुमन और उसके प्रेमी को लगा कि यह मासूम उन दोनों का भांडा न फोड़ दे. इसलिए (Mother killed Son to Hide Extramarital Affair) तुषार की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर तुषार का रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. यही नहीं, शव को अपने ही घर की छत पर प्लास्टिक के कट्टे में डालकर फेंक दिया ताकि किसी को इन पर शक ना हो. इस घटना के बाद आरोपी सुमन ने सर्वेश के साथ मिलकर अपने बच्चे तुषार की गुम होने की झूठी कहानी बना डाली और पड़ोसी सुखप्रीत कौर और लक्ष्मण पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए और पुलिस को लगातार गुमराह करते रहे.

घटना की जांच पड़ताल करने एसपी आनंद शर्मा मृतक के घर पहुंचे और टीमें गठित कर बारीकी से (Mother killed Son in Sri Ganganagar) जांच पड़ताल की तो पुलिस को बच्चे के घर वालों पर ही शक होने लगा. उसके बाद पुलिस को अहम सबूत मिलने पर पुलिस ने मृतक के परिजनों से समझाइश कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया और अपराधी मां को राउंडअप कर लिया. पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद सुमन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और इस साजिश में अपने प्रेमी का भी सहयोग होना बताया. जिसके बाद पुलिस ने सुमन के प्रेमी सर्वेश कुमार सजना कॉलोनी के निवासी को गिरफ्तार कर लिया.

श्रीगंगानगर. जिले के पदमपुर में मासूम तुषार हत्याकांड का पर्दाफाश पुलिस ने कर (Sri Ganganagar Tushar murder case) दिया है. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि 5 साल के मासूम बच्चे की सगी मां थी. अपने अवैध संबंधों को छुपाने के लिए एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही बेटे की गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को बोरे में डालकर छत पर फेंक दिया.

एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि मृतक तुषार की मां सुमन का प्रेम विवाह कुछ सालों पहले साजन से हुआ और आरोपी सुमन अपने पति साजन के साथ तीन चार महीने पहले सजना कॉलोनी में एक किराए के घर में रहने आ गई और वहीं घर के सामने रहने वाले सर्वेश कुमार से उसे प्रेम हो गया. सुमन के पति की अनुपस्थिति में सर्वेश कुमार का सुमन के घर में आना जाना लगा रहता था और एक दिन मृतक तुषार ने अपने ही घर में अपनी मां को पड़ोसी सर्वेश कुमार के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया.

पढ़ें. मामूली बात को लेकर मासूम की निर्मम हत्या कर शव बोरे में डाला, महिला और उसका बॉयफ्रेंड डिटेन

तुषार की मां सुमन और उसके प्रेमी को लगा कि यह मासूम उन दोनों का भांडा न फोड़ दे. इसलिए (Mother killed Son to Hide Extramarital Affair) तुषार की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर तुषार का रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. यही नहीं, शव को अपने ही घर की छत पर प्लास्टिक के कट्टे में डालकर फेंक दिया ताकि किसी को इन पर शक ना हो. इस घटना के बाद आरोपी सुमन ने सर्वेश के साथ मिलकर अपने बच्चे तुषार की गुम होने की झूठी कहानी बना डाली और पड़ोसी सुखप्रीत कौर और लक्ष्मण पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए और पुलिस को लगातार गुमराह करते रहे.

घटना की जांच पड़ताल करने एसपी आनंद शर्मा मृतक के घर पहुंचे और टीमें गठित कर बारीकी से (Mother killed Son in Sri Ganganagar) जांच पड़ताल की तो पुलिस को बच्चे के घर वालों पर ही शक होने लगा. उसके बाद पुलिस को अहम सबूत मिलने पर पुलिस ने मृतक के परिजनों से समझाइश कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया और अपराधी मां को राउंडअप कर लिया. पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद सुमन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और इस साजिश में अपने प्रेमी का भी सहयोग होना बताया. जिसके बाद पुलिस ने सुमन के प्रेमी सर्वेश कुमार सजना कॉलोनी के निवासी को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Nov 2, 2022, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.