श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर जिले के रावला इलाके के गांव आठ केएनडी में शनिवार को (Dead Bodies of Young Boy and girl Found ) युवक और युवती का शव पानी की डिग्गी से बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. मामला प्रेम प्रसंग का होने का अंदेशा जताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार रावला के गांव आठ केएनडी के नजदीक एक ढाणी निवासी युवती शनिवार सुबह से लापता थी. युवती के परिजनों ने पुलिस में इसके बारे में जानकारी भी दी थी और अपने स्तर पर युवती की तलाश की जा रही थी. जिसके बाद शनिवार शाम को ही ढाणी में बनी पानी की डिग्गी में युवती (Sri Ganganagar suicide case) का शव तैरता हुआ दिखा. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकवाया गया. इसी दौरान एक युवक का भी शव डिग्गी से बरामद हुआ.
पढ़ें. Sriganganagar Big News : पानी की डिग्गी में डूबने से पांच बच्चों की मौत...
बताया जा रहा है कि युवक पास ही के एक शहर में पढाई करता था. दोनों के शव एक ही डिग्गी में बरामद होने से मामले में प्रेम प्रसंग का अंदेशा जताया जा रहा है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाए हैं. रविवार दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.