ETV Bharat / state

Sri ganganagar: रिश्वत लेने के आरोपी 2 क्लर्क को ACB कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा - acb

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) हनुमानगढ़ की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ धराए सीएमएचओ कार्यालय के दो लिपिक को शुक्रवार को एसीबी न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया. दोनों ने पोस्टिंग देने के बदले 30000 की रिश्वत मांगी थी.

anti corruption department , Shri Ganga Nagar News
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक, कार्यालय, श्री गंगानगर
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 9:28 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 10:46 PM IST

श्रीगंगानगर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) हनुमानगढ़ की टीम ने CMHO कार्यालय के 2 लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद शुक्रवार को एसीबी न्यायालय (ACB Court) में पेश किया. हनुमानगढ़ एसीबी (Hanumangarh ACB) की टीम ने दोनों आरोपियों को एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया. दोनों को न्यायिक अभिरक्षा (Judicial Custody) में भेजने के आदेश दिए गए.

संदीप जाखड़ और पंकज वर्मा को लैब टेक्नीशियन जसपाल सिंह को श्रीगंगानगर या चुनावढ़ में पोस्टिंग देने के एवज में 30 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें: एसीबी के चंगुल में फंसा CI, आय से अधिक संपत्ति मामले में चार घंटे खंगाला घर

एसीबी सीआई सुभाष ढील ने बताया कि सरकार ने अभी हाल ही में 3 महीने के लिए संविदा पर लैब टेक्नीशियन रखने के लिए आदेश दिए थे. जसपाल सिंह ने आवेदन किया तो उसका चयन हो गया था. वह श्रीगंगानगर के नजदीक ही पोस्टिंग चाहता था. इसके लिए उसने संदीप जाखड़ और पंकज वर्मा से संपर्क किया.

सरकार की ओर से लैब टेक्नीशियन को 7500 रुपए प्रति माह वेतन फिक्स है. ऐसे में मामूली वेतन पर नियुक्ति पाने वालों से ही नियुक्ति से पहले 30 हजार रुपए की रिश्वत लेना ये साबित करता है कि रिश्वत का खेल कैसे चल रहा है. पकड़े गए दोनों लिपिकों से एसीबी टीम को पूछताछ में काफी जानकारियां हासिल हुई हैं.

श्रीगंगानगर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) हनुमानगढ़ की टीम ने CMHO कार्यालय के 2 लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद शुक्रवार को एसीबी न्यायालय (ACB Court) में पेश किया. हनुमानगढ़ एसीबी (Hanumangarh ACB) की टीम ने दोनों आरोपियों को एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया. दोनों को न्यायिक अभिरक्षा (Judicial Custody) में भेजने के आदेश दिए गए.

संदीप जाखड़ और पंकज वर्मा को लैब टेक्नीशियन जसपाल सिंह को श्रीगंगानगर या चुनावढ़ में पोस्टिंग देने के एवज में 30 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें: एसीबी के चंगुल में फंसा CI, आय से अधिक संपत्ति मामले में चार घंटे खंगाला घर

एसीबी सीआई सुभाष ढील ने बताया कि सरकार ने अभी हाल ही में 3 महीने के लिए संविदा पर लैब टेक्नीशियन रखने के लिए आदेश दिए थे. जसपाल सिंह ने आवेदन किया तो उसका चयन हो गया था. वह श्रीगंगानगर के नजदीक ही पोस्टिंग चाहता था. इसके लिए उसने संदीप जाखड़ और पंकज वर्मा से संपर्क किया.

सरकार की ओर से लैब टेक्नीशियन को 7500 रुपए प्रति माह वेतन फिक्स है. ऐसे में मामूली वेतन पर नियुक्ति पाने वालों से ही नियुक्ति से पहले 30 हजार रुपए की रिश्वत लेना ये साबित करता है कि रिश्वत का खेल कैसे चल रहा है. पकड़े गए दोनों लिपिकों से एसीबी टीम को पूछताछ में काफी जानकारियां हासिल हुई हैं.

Last Updated : Jun 25, 2021, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.