श्रीगंगानगर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) हनुमानगढ़ की टीम ने CMHO कार्यालय के 2 लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद शुक्रवार को एसीबी न्यायालय (ACB Court) में पेश किया. हनुमानगढ़ एसीबी (Hanumangarh ACB) की टीम ने दोनों आरोपियों को एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया. दोनों को न्यायिक अभिरक्षा (Judicial Custody) में भेजने के आदेश दिए गए.
संदीप जाखड़ और पंकज वर्मा को लैब टेक्नीशियन जसपाल सिंह को श्रीगंगानगर या चुनावढ़ में पोस्टिंग देने के एवज में 30 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था.
पढ़ें: एसीबी के चंगुल में फंसा CI, आय से अधिक संपत्ति मामले में चार घंटे खंगाला घर
एसीबी सीआई सुभाष ढील ने बताया कि सरकार ने अभी हाल ही में 3 महीने के लिए संविदा पर लैब टेक्नीशियन रखने के लिए आदेश दिए थे. जसपाल सिंह ने आवेदन किया तो उसका चयन हो गया था. वह श्रीगंगानगर के नजदीक ही पोस्टिंग चाहता था. इसके लिए उसने संदीप जाखड़ और पंकज वर्मा से संपर्क किया.
सरकार की ओर से लैब टेक्नीशियन को 7500 रुपए प्रति माह वेतन फिक्स है. ऐसे में मामूली वेतन पर नियुक्ति पाने वालों से ही नियुक्ति से पहले 30 हजार रुपए की रिश्वत लेना ये साबित करता है कि रिश्वत का खेल कैसे चल रहा है. पकड़े गए दोनों लिपिकों से एसीबी टीम को पूछताछ में काफी जानकारियां हासिल हुई हैं.