श्रीगंगानगर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर चल रहे लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग प्रभावित हो रहा है. हालांकि लॉकडाउन के बाद सरकार की अपील के बाद ऐसे प्रभावित परिवारों की मदद को लेकर सामाजिक संस्थाए और समाजसेवी लगातार सहयोग कर रहे हैं.
वहीं सरकार ने भी जरूरी खाद्य सामग्रियां घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था शुरू कर रखी है. जिससे जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा सके. लॉकडाउन में प्रभावितों को समाज सेवी संस्थाएं खाने के पैकेट तैयार कर पहुंचा रही हैं. जिसमें कुछ लोग सूखे सामान के किट भी वितरित कर रहे हैं.
सेवादार सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सेवा में लगे हुए हैं और प्रशासनिक नियमों को ध्यान में रखते हुए काम कर रहे हैं. शहर के विभिन्न एरिया में समाजसेवी लोग भोजन बनाकर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं. सुबह-शाम दोनों टाइम का खाना मजदूर वर्ग के लोगों को उपलब्ध करवाया जा रहा है.
यह भी पढे़ं- SPECIAL: 100 साल पहले भी भरतपुर में आई थी एक महामारी, लोग डर से घरों में हो गए थे कैद
यहां लगभग 1,000 लोगों का खाना रोज तैयार किया जाता है और उन्हें अलग-अलग जगहों पर वितरित किया जाता है, ताकि मजदूर वर्ग के लोगों को भोजन पूरी तरह से उपलब्ध करवाया जा सके ओर किसी को भूखा ना सोना पड़े.
मुकेश काला वधवा ने बताया कि वे हर रोज सुबह शाम 1 हजार लोगों को खाने के पैकेट तैयार करके अलग अलग जगहों पर वितरित करवाते हैं, ताकि सब लोगों तक खाना पहुंच सके. उन्होंने बताया कि कुछ लोग यहां आकर भी स्वयं खाना लेकर जाते हैं. उन्होंने कहा कि जितने दिनों तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक वह जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुचाते रहेंगे.