ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में नशे के सौदागर गिरफ्तार, ढाई हजार नशीली गोलियां भी बरामद

श्रीगंगानगर की रायसिंहनगर पुलिस और BSF की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2500 नशीली गोलियां बरामद की है. साथ ही 3 तस्करों को भी रंगे हाथ पकड़ा है. वहीं 2 नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है. पकड़ी गई नशीली गोलियों की कीमत करीब साढ़े 4 लाख रुपए बताई जा रही हैं.

श्रीगंगानगर की खबर, shriganganagar latest news, rajasthan news
नशीली गोलियों के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 5:08 PM IST

श्रीगंगानगर. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत रायसिंहनगर पुलिस और BSF की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें नशीली गोलियों के साथ 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं 2 नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है. BSF की गुप्तचर शाखा और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 2500 नशीली गोलियां बरामद की हैं. आरोपियों के खिलाफ रायसिंहनगर थाने में मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.

नशीली गोलियों के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस और BSF के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नशे की खेप सप्लाई होने वाली है. इस पर विजयनगर रोड के चौक पर पुलिस के नाका लगाया गया. इस दौरान पुलिस ने विजयनगर की तरफ से आई एक होंडा सिटी कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार लोगों ने नाकाबंदी देखकर भागने का प्रयास किया. तब पुलिस ने पीछा कर कार में सवार युवकों की तलाशी ली, तो उनके पास से नशीली गोलियां बरामद हुई.

पढ़ें- भीलवाड़ा: नाकेबंदी के दौरान 325 किलो डोडा चूरा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस की ओर से पकड़े गए आरोपियों की पहचान सतजड़ा निवासी 22 वर्षीय प्रवीण कुमार पुत्र देवीलाल, हनुमानगढ़ निवासी पंकज कुमार और सोनू पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई हैं. पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान 90 पैकेट में बंद करीब ढाई हजार नशीली गोलियां बरामद की हैं.

पढ़ें- CM अशोक गहलोत को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला सिरफिरा युवक गिरफ्तार

कार्रवाई को लेकर एडिशनल एसपी अमृतलाल जीनगर ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मुकलावा थाना अधिकारी को जांच सौंपी गई हैं. तस्करों के कब्जे से बरामद नशीली गोलियों की बाजार में कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपए के करीब है. वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 5700 रुपए नगद और 4 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने तस्करों के पास से होंडा कार भी जब्त कर ली. पुलिस अब जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि तस्करों के तार कहां-कहां से जुड़े हैं.

श्रीगंगानगर. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत रायसिंहनगर पुलिस और BSF की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें नशीली गोलियों के साथ 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं 2 नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है. BSF की गुप्तचर शाखा और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 2500 नशीली गोलियां बरामद की हैं. आरोपियों के खिलाफ रायसिंहनगर थाने में मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.

नशीली गोलियों के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस और BSF के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नशे की खेप सप्लाई होने वाली है. इस पर विजयनगर रोड के चौक पर पुलिस के नाका लगाया गया. इस दौरान पुलिस ने विजयनगर की तरफ से आई एक होंडा सिटी कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार लोगों ने नाकाबंदी देखकर भागने का प्रयास किया. तब पुलिस ने पीछा कर कार में सवार युवकों की तलाशी ली, तो उनके पास से नशीली गोलियां बरामद हुई.

पढ़ें- भीलवाड़ा: नाकेबंदी के दौरान 325 किलो डोडा चूरा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस की ओर से पकड़े गए आरोपियों की पहचान सतजड़ा निवासी 22 वर्षीय प्रवीण कुमार पुत्र देवीलाल, हनुमानगढ़ निवासी पंकज कुमार और सोनू पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई हैं. पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान 90 पैकेट में बंद करीब ढाई हजार नशीली गोलियां बरामद की हैं.

पढ़ें- CM अशोक गहलोत को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला सिरफिरा युवक गिरफ्तार

कार्रवाई को लेकर एडिशनल एसपी अमृतलाल जीनगर ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मुकलावा थाना अधिकारी को जांच सौंपी गई हैं. तस्करों के कब्जे से बरामद नशीली गोलियों की बाजार में कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपए के करीब है. वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 5700 रुपए नगद और 4 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने तस्करों के पास से होंडा कार भी जब्त कर ली. पुलिस अब जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि तस्करों के तार कहां-कहां से जुड़े हैं.

Last Updated : Jul 10, 2020, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.