श्रीगंगानगर. जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 270 पहुंच गई है. घड़साना में बीएसएफ के 6 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने संपर्क में आए दूसरे जवानों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है.
पढ़ें: अलवर: कोरोना के 143 नए मरीज आए सामने
रविवार को जिले में 6 बीएसएफ जवानों के पॉजिटिव मिलने के अलावा सेतिया कॉलोनी, बालाजी स्टेट कॉलोनी में एक-एक पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जो पूर्व में एक कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे. दोनों कोरोना पेशेंट स्थानीय पोस्ट ऑफिस में कार्मिक हैं. जिले में अब तक 14409 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. रविवार को चिकित्सा विभाग ने 191 कोरोना सैंपल कलेक्ट किए.
राजस्थान में कोरोना अपडेट
राजस्थान में रविवार को 1,167 नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिवों का आंकड़ा 44,410 पर पहुंच गया है. वहीं अब तक कुल 706 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 15,70,989 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 15,25,094 सैंपल नेगेटिव आए हैं, और 1,485 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 31,216 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, और 29,697 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
प्रदेश में 706 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 12,488 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद है. जिसमें 7,964 प्रवासी शामिल है. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 188 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.