श्रीगंगानगर. जिले में पिछ्ले कुछ दिनों से हथियारों की तस्करी हो रही है. हथियार तस्करों का यह नेटवर्क मध्यप्रदेश से जुडा हुआ है. गुरुवार को पुलिस के पकड़ में आए तस्करों ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपी मध्यप्रदेश से हथियार मंगवाकर यहां सप्लाई करते थे. पुलिस इनके नेटवर्क की चैन जोड़ रही है. दो आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं, जिनसे हथियार तस्करी के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है. सदर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में एएसआई ताराचंद गोदारा ने जाब्ते के साथ मुखबिर की सूचना पर पदमपुर बाईपास पर अवैध हथियारों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी.
इस कार्रवाई के दौरान तिलक नगर वार्ड नंबर 40 करणी माता मंदिर के पास जेएनवी बीकानेर निवासी मालचंद पुत्र रामदेव, नेहरू कॉलोनी मजीठा रोड अमृतसर पंजाब निवासी दलजीत सिंह को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से 2 देसी पिस्तौल, 2 मैगजीन बरामद हुई. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिक को निरुध किया. आरोपी मालचंद व दलजीत सिंह को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया. इस दौरान आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मध्यप्रदेश से हथियार मंगवाकर यहां सप्लाई करने का खुलासा हुआ.
यह भी पढ़ें: नौकरी लगाने के नाम पर साइबर ठग बना रहे बेरोजगारों को शिकार, ठगी के शिकार से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके...
इसके बाद पुलिस ने हथियार तस्करी में शामिल संगरिया, हनुमानगढ़ हाल पदमपुर विश्वकर्मा भवन निवासी राजेंद्र पुत्र महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने राजेंद्र सिंह, विमल चंद को रिमांड पर लिया गया और जगजीत सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. मालचंद ने हथियारों की तस्करी के नेटवर्क का खुलासा किया है. आरोपी मालचंद बीकानेर में टैक्सी चलाने का कार्य करता था. इसके बाद यह हथियारों की सप्लाई में लग गया. आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वे मध्यप्रदेश से हथियार व कारतूस कोरियर के द्वारा मंगवाते थे. पुलिस को आरोपियों पर खुद मध्यप्रदेश जाकर वहां से अवैध हथियार लाने का संदेश भी है. इस संबंध में पुलिस इनके नेटवर्क में शामिल व्यक्तियों का भी पता लगा रही है.