सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). नगरपालिका की ओर से मंगलवार को कब्जे हटाए जाने के दौरान वार्ड वासियों ने विरोध किया. जिससे वार्डवासियों और नगरपालिका कर्मियों में झड़प हो गई.
वार्डवासियों का आरोप है, कि वार्ड की एक महिला जस्सी को बुरी तरह से पीटा गया, जिससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद आक्रोशित वार्डवासियों नें महिला को चारपाई पर डाल कर इन्द्रा सर्किल पर पहुंचे. इसके बाद चारपाई सहित महिला को रखकर नेशनल हाईवे-62 पर जाम लगा दिया और नारेबाजी करने लगे. जिससे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया.
यह भी पढ़ें- सीकर : 4 दिन बाद भी परिजनों ने नहीं उठाया विवाहिता का शव, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन
सूचना मिलने पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने वार्डवासियों से समझाई कर जाम को खुलवाया. इसके बाद वार्डवासियों नें डीएसपी कार्यलय के आगे धरना लगा दिया. इसके अलावा एक सभा भी आयोजित की. सभा को संबोधित करते हुए लक्ष्मण शर्मा ने कहा, कि गरीबो को उजड़ने नहीं दिया जाएगा. अगर नगरपालिका अभियान को बंद नहीं करती है, तो एक बड़ा आदोलन किया जाएगा.
वार्ता में बनी सहमती... धरना किया समाप्त
नागरिकों की ओर से किए गए प्रदर्शन से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. डीएसपी कार्यालय में वार्ता में कर ग्रामीणों को समझाया गया. इसके बाद आखिरकार इस बात पर सहमती बनी की, जो जहां काबिज है, उसको वहां से नहीं हटाया जाएगा. लेकिन नगरपालिका प्रशासन वार्ड नं. 9 की वीडियोग्राफी करवाएगी. कोई भी अगर नया अतिक्रमण होता है, तो उसे तोड़ दिया जाएगा.
बता दें, कि हाथापाई के दौरान घायल महिला को निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं, नगरपालिका चेयरमैन ने कहा, कि अगर पालिकाकर्मियों की ओर से किसी वार्डवासी के साथ अगर कोई ज्यादती की गई है, तो मैं उसके लिए मांफी मांगता हूं.