जयपुर. देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत शुक्रवार को काठमांडू के लिए श्रद्धालु रवाना हुए. हवाई मार्ग से होने वाली इस यात्रा के लिए श्रीगंगानगर के 100 श्रद्धालुओं को जयपुर से दिल्ली रवाना किया गया. दिल्ली से दोपहर 2 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से श्रद्धालुओं की फ्लाइट ने उड़ान भरी. काठमांडू में श्रद्धालु पशुपतिनाथ के दर्शन करेंगे. 2 सितंबर तक हर दिन प्रदेश के 100 वरिष्ठ नागरिक हवाई जहाज के जरिए काठमांडू के लिए रवाना होंगे.
40 हजार श्रद्धालुओं को कराई जा रही तीर्थ : शुक्रवार अल सुबह देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने आमेर रोड स्थित बलदेव परशुराम धर्मशाला से श्रीगंगानगर के 100 वरिष्ठ नागरिकों की तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि योजना के तहत इस बार 40 हजार श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा कराई जा रही है, जिनमें से 36 हजार को ट्रेन से देश के अलग-अलग राज्यों के विभिन्न मंदिरों में ले जाया जा रहा है. 4 हजार को हवाई जहाज के जरिए नेपाल के काठमांडू ले जाने की योजना है.
जयपुर से दिल्ली बस से रवाना : हवाई यात्रा की शुरुआत आज से हुई है. आईआरसीटीसी की बसों के जरिए श्रद्धालु दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे, जहां से 2 बजे फ्लाइट ने काठमांडू के लिए उड़ान भरी. बुजुर्गों को यदि यहीं से फ्लाइट से भेजते तो उन्हें डोमेस्टिक से इंटरनेशनल फ्लाइट में जाने के लिए टर्मिनल चेंज करने में परेशानी होती, इसलिए यहां से बसों से भेजा गया है. दिल्ली से फ्लाइट लेकर ये काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान पशुपतिनाथ की पूजा करेंगे.