सादुलशहर (श्रीगंगानगर). सादुलशहर में तहसीलदार हरीश टाक ने हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के रोवर्स का स्वागत और अभिनंदन किया. रोवर लीडर बजरंग लाल के नेतृत्व में सभी रोवर्स ने तहसीलदार को फूल भेंट किए. वहीं इस दौरान तहसीलदार हरीश टाक ने कहा सभी रोवर्स प्रशासन की मदद कर रहे हैं और जगह जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाने और लॉकडाउन के नियमों की पालना करवाने में जुटे हुए हैं.
ये पढ़ें- श्रीगंगानगर में लॉकडाउन की वजह से फंसे कश्मीर घाटी के 20 कारोबारी, सरकार से घर पहुंचाने की गुहार
आपको बता दे की करीब डेढ़ दर्जन रोवर्स बैंक, अस्पताल और विभिन्न चौराहों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जिससे पुलिस प्रशासन को काफी मदद मिली है. इस पर तहसीलदार नें कहा की पुलिस जाब्ता कम होने के कारण इन रोवर्स की मदद से व्यवस्था बनाने में सहूलियत मिल रही है. इसके साथ ही हिंदुस्तान स्काउट गाइड के यह रोवर मुख्य मार्गों, सड़कों और सील की हुई सीमाओं पर भी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं. जिससे दिन रात ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों को भी आराम करने के लिए थोड़ा समय मिल जाए. और देश कोरोना नामक भयंकर महामारी से जंग जीत सके.