ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : लोक परिवहन के खिलाफ रोडवेज कर्मचारियों ने की हड़ताल...अनूपगढ़ में खत्म हुई हड़ताल - Protest against public transport in Sriganganagar

अनूपगढ़ में हड़ताल समाप्त हो गई है. प्रदेश स्तरीय संयुक्त मोर्चा ने भी तीनों आगारों के कर्मचारियों के इस आंदोलन को समर्थन का ऐलान कर दिया है. इसके तहत 2 फरवरी को रोडवेज की सभी इकाइयों पर दोपहर 1 से 2 बजे के मध्य प्रदर्शन किया जाएगा.

Sriganganagar Roadways Employees Strike,  Protest against public transport in Sriganganagar,  Rajasthan Roadways strike Sriganganagar
लोक परिवहन के खिलाफ रोडवेज कर्मचारियों ने की हड़ताल
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 9:34 PM IST

श्रीगंगानगर. लोक परिवहन सेवा की निजी बसों को बस स्टैंड के सामने खड़ी होने से रोकने के मुद्दे को लेकर श्रीगंगानगर आगार के श्रमिकों का कार्य बहिष्कार चौथे दिन जारी रहा. उधर हनुमानगढ़ आगार के श्रमिक भी हड़ताल पर रहे. जबकि अनूपगढ़ में हड़ताल समाप्त हो गई है.

Sriganganagar Roadways Employees Strike,  Protest against public transport in Sriganganagar,  Rajasthan Roadways strike Sriganganagar
थमे रहे रोडवेज बसों के पहिये

इस बीच प्रदेश स्तरीय संयुक्त मोर्चा ने भी तीनों आगारों के कर्मचारियों के इस आंदोलन को समर्थन का ऐलान कर दिया है. इसके तहत 2 फरवरी को रोडवेज की सभी इकाइयों पर दोपहर 1 से 2 बजे के मध्य प्रदर्शन किया जाएगा. 4 फरवरी को रोडवेज की सभी इकाइयों में दोपहर 1 से 2 बजे तक 1 घंटे तक कार्य बहिष्कार की घोषणा भी प्रदेश संयुक्त मोर्चा ने की है.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में चाय पीने से बिगड़ी तबीयत, 2 की मौत, 2 घायल

अनूपगढ़ आगार के कर्मचारियों का आंदोलन सोमवार को एसडीएम के दखल के बाद समाप्त हो गया. रोडवेज कर्मचारियों की मांगे पूरी हो गई और इसके बाद बसों का संचालन शुरू हो गया. अनूपगढ़ एसडीम पवन कुमार ने रोडवेज कर्मचारियों से बातचीत करते हुए हल निकालने का फैसला लिया है. उपखंड अधिकारी ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है. धारा 144 के प्रभावी होने पर लोक परिवहन सेवा की बसों का अनूपगढ़ में ठहराव बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

Sriganganagar Roadways Employees Strike,  Protest against public transport in Sriganganagar,  Rajasthan Roadways strike Sriganganagar
लोक परिवहन के खिलाफ रोडवेज कर्मचारियों ने की हड़ताल

ऐसे में अब लोक परिवहन सेवा की बसें अनूपगढ़ में ठहराव नहीं करी कर पाएगी. 4 दिन से चल रही हड़ताल के कारण जहां रोडवेज को करीब 60 लाख रुपए का घाटा हो चुका है. वहीं निजी ट्रेवल्स व लोक परिवहन की बसों को फायदा हो रहा है. रोडवेज बसें नहीं चलने के कारण लोक परिवहन की बसों में यात्री भार बढ़ गया है. वहीं कुछ लंबे रूट पर निजी बसों को भी चलाया जाने लगा है.

श्रीगंगानगर. लोक परिवहन सेवा की निजी बसों को बस स्टैंड के सामने खड़ी होने से रोकने के मुद्दे को लेकर श्रीगंगानगर आगार के श्रमिकों का कार्य बहिष्कार चौथे दिन जारी रहा. उधर हनुमानगढ़ आगार के श्रमिक भी हड़ताल पर रहे. जबकि अनूपगढ़ में हड़ताल समाप्त हो गई है.

Sriganganagar Roadways Employees Strike,  Protest against public transport in Sriganganagar,  Rajasthan Roadways strike Sriganganagar
थमे रहे रोडवेज बसों के पहिये

इस बीच प्रदेश स्तरीय संयुक्त मोर्चा ने भी तीनों आगारों के कर्मचारियों के इस आंदोलन को समर्थन का ऐलान कर दिया है. इसके तहत 2 फरवरी को रोडवेज की सभी इकाइयों पर दोपहर 1 से 2 बजे के मध्य प्रदर्शन किया जाएगा. 4 फरवरी को रोडवेज की सभी इकाइयों में दोपहर 1 से 2 बजे तक 1 घंटे तक कार्य बहिष्कार की घोषणा भी प्रदेश संयुक्त मोर्चा ने की है.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में चाय पीने से बिगड़ी तबीयत, 2 की मौत, 2 घायल

अनूपगढ़ आगार के कर्मचारियों का आंदोलन सोमवार को एसडीएम के दखल के बाद समाप्त हो गया. रोडवेज कर्मचारियों की मांगे पूरी हो गई और इसके बाद बसों का संचालन शुरू हो गया. अनूपगढ़ एसडीम पवन कुमार ने रोडवेज कर्मचारियों से बातचीत करते हुए हल निकालने का फैसला लिया है. उपखंड अधिकारी ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है. धारा 144 के प्रभावी होने पर लोक परिवहन सेवा की बसों का अनूपगढ़ में ठहराव बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

Sriganganagar Roadways Employees Strike,  Protest against public transport in Sriganganagar,  Rajasthan Roadways strike Sriganganagar
लोक परिवहन के खिलाफ रोडवेज कर्मचारियों ने की हड़ताल

ऐसे में अब लोक परिवहन सेवा की बसें अनूपगढ़ में ठहराव नहीं करी कर पाएगी. 4 दिन से चल रही हड़ताल के कारण जहां रोडवेज को करीब 60 लाख रुपए का घाटा हो चुका है. वहीं निजी ट्रेवल्स व लोक परिवहन की बसों को फायदा हो रहा है. रोडवेज बसें नहीं चलने के कारण लोक परिवहन की बसों में यात्री भार बढ़ गया है. वहीं कुछ लंबे रूट पर निजी बसों को भी चलाया जाने लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.