ETV Bharat / state

टोल टैक्स बचाने के चक्कर में गांव से गुजर रहे वाहन ने ली युवक की जान, ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रखकर किया प्रदर्शन - Dead Body on the Highway

Road Accident in SriGanganagar, श्रीगंगानगर जिले में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी और फरार हो गया. गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर शव रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

Road Accident in SriGanganagar
ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रखकर लगाया धरना
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2023, 12:55 PM IST

श्रीगंगानगर. टोल टैक्स बचाने के चक्कर में गांव से गुजर रहे वाहन ने एक युवक की जान ले ली. जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के नजदीक गांव महियांवाली के पास टोल प्लाजा बना हुआ है और टोल टैक्स बचाने के चक्कर में बहुत से वाहन गांव महियांवाली से होकर गुजरते हैं. मंगलवार रात भी एक वाहन गांव से जा रहा था और उसने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक युवक गांव महियांवाली का निवासी था. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने नेशनल हाईवे 62 पर शव रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

ये हैं मांगें : सड़क के बीच शव रखकर धरना-प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि टोल टैक्स बचाने के चक्कर में गांव से गुजरने वाले वाहनों पर रोक लगाई जाए. ग्रामीणों का कहना है कि मात्र कुछ रुपये बचाने के चक्कर में गांव की संकरी गलियों से वाहन चालक अपने वाहन अत्याधिक स्पीड ले जाते हैं, जिसका परिणाम यह दुर्घटना हुई है. इसके साथ साथ मृतक के आश्रितों को मुआवजा प्रदान किया जाए.

पढ़ें : Road Accident in Bharatpur : खड़ी बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 12 की मौत 11 घायल, भावनगर से मथुरा जा रहे थे यात्री

टोल प्लाजा के दोनों तरफ लगाई वाहनों की लाइन : ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन किये जाने से टोल प्लाजा के दोनों तरफ वाहनो की लाइन लग गई है. जाम खुलवाने के लिए अधिकारी धरने पर बैठे लोगो से समझाइश कर रहे हैं.

श्रीगंगानगर. टोल टैक्स बचाने के चक्कर में गांव से गुजर रहे वाहन ने एक युवक की जान ले ली. जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के नजदीक गांव महियांवाली के पास टोल प्लाजा बना हुआ है और टोल टैक्स बचाने के चक्कर में बहुत से वाहन गांव महियांवाली से होकर गुजरते हैं. मंगलवार रात भी एक वाहन गांव से जा रहा था और उसने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक युवक गांव महियांवाली का निवासी था. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने नेशनल हाईवे 62 पर शव रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

ये हैं मांगें : सड़क के बीच शव रखकर धरना-प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि टोल टैक्स बचाने के चक्कर में गांव से गुजरने वाले वाहनों पर रोक लगाई जाए. ग्रामीणों का कहना है कि मात्र कुछ रुपये बचाने के चक्कर में गांव की संकरी गलियों से वाहन चालक अपने वाहन अत्याधिक स्पीड ले जाते हैं, जिसका परिणाम यह दुर्घटना हुई है. इसके साथ साथ मृतक के आश्रितों को मुआवजा प्रदान किया जाए.

पढ़ें : Road Accident in Bharatpur : खड़ी बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 12 की मौत 11 घायल, भावनगर से मथुरा जा रहे थे यात्री

टोल प्लाजा के दोनों तरफ लगाई वाहनों की लाइन : ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन किये जाने से टोल प्लाजा के दोनों तरफ वाहनो की लाइन लग गई है. जाम खुलवाने के लिए अधिकारी धरने पर बैठे लोगो से समझाइश कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.