श्रीगंगानगर. जिला पुलिस एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो भोले भाले और निर्दोष लोगों से जाल बिछाकर ठगी करते थे. यह गिरोह फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से लड़कियां और सेक्स वर्कर उपलब्ध करवाने की बात कहते थे. इसके साथ ही सरकारी नौकरी का झांसा देते थे इसके बाद ब्लैकमेल करके पैसे वसूलते थे.
पुलिस की डीएसटी टीम ने इस कारवाई में 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से सिम प्रोवाइडर, एंड्राइड मोबाइल फोन और फर्जी सिम कार्ड बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, श्रीगंगानगर और सूरतगढ़ में रहने वाले युवक इस गैंग को ऑपरेट कर रहे थे. आरोपी सोशल मीडिया पर अलग-अलग साइट, एप्लीकेशन पर फर्जी अकाउंट बनाकर सेक्स वर्कर उपलब्ध करवाने, नौकरी दिलाने की बात करते थे.
ये भी पढ़ें: शादियों में रोटी सेकने वाली से दिलाए 7 फेरे, चार दिन बाद दुल्हन ने दूल्हे को फोन कर कहा- आपके साथ धोखा हुआ है
आरोपी ठगी के पैसों से महंगी बाइक, कार और ऐश की जिंदगी गुजारते थे. बड़े स्तर पर चल रहे इस गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए जिला विशेष टीम द्वारा अभियान चलाकर गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल की है पुलिस ने. फिलहाल जिला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.