सादुलशहर (श्रीगंगानगर). नेशनल अंडर 17 कबड्डी प्रतियोगिता में कर्नाटक में सिल्वर मेडल जीतने वाले 12 वीं के छात्र गुरप्रीत सिंह के लौटने की खुशी में सादुलशहर रेलवे स्टेशन पर विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ ने माला पहनाकर स्वागत किया. विधायक जांगिड़ ने खिलाड़ी गुरप्रीत को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दीं.
इस दौरान विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के साथ-साथ खेलों के प्रति भी गंभीर है. इसीलिए वर्तमान राज्य सरकार ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए राजकीय सेवा में 2 प्रतिशत कोटा निर्धारित किया है. विधायक जांगिड़ ने यह भी कहा कि खेलों में हर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की हर संभव मदद के लिए वे तैयार हैं.
पढ़ें- अलवर : मतस्य उत्सव के दौरान रंगोली, मेहंदी और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
वहीं सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ी गुरप्रीत सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों, कोच पवन कुमार और अपनी कड़ी मेहनत को दिया. खिलाड़ियों को मदद का आश्वासन देने वाले विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ अपने समय में बास्केटबॉल और हैंडबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं.