ETV Bharat / state

दिव्यांगो ने रैली के माध्यम से दिया संदेश, विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित - समग्र शिक्षा अभियान

श्रीगंगानगर में मंगलवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों (दिव्यांगो) को समाज से जोड़ने के लिए वातावरण निर्माण कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गई. समावेशित शिक्षा के तहत वातावरण निर्माण कार्यक्रम अंतर्गत सोमवार को शुरू हुआ कार्यक्रम मंगलवार को समापन हुआ.

श्रीगंगानगर की ताजा हिंदी खबरें, Holistic education campaign
दिव्यांगो ने रैली के माध्यम से दिया संदेश
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 9:53 PM IST

श्रीगंगानगर. समग्र शिक्षा अभियान के तहत विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को समाज से जोड़ने के लिए वातावरण निर्माण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को रैली निकाली गई. भगत सिंह चौक स्थित राजस्थान स्काउट गाइड मुख्यालय से शुरू हुई रैली शहर के मुख्य मार्गों से निकली.

इससे पूर्व सोमवार को शहर के मटका चौक स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं की खेल प्रतियोगिताएं हुई. इसके लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने निर्देश जारी किए थे. इसमें जिले के कक्षा एक से 12 तक अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं की भागीदारी रही.

समावेशित शिक्षा के तहत वातावरण निर्माण कार्यक्रम अंतर्गत सोमवार को शुरू हुआ कार्यक्रम मंगलवार को समापन हुआ. कार्यक्रम के तहत विशेष बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें विश्वास पैदा करना है. इससे पहले विशेष आवश्यकता वाले वर्ग के विधार्थियो ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए सबका मन मोह लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में इन बच्चों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए भाग लिया.

पढ़ें- श्रीगंगानगर: कृषि कानूनों के खिलाफ महापंचायत के लिए किसान नेता जुटे प्रचार में

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने इन विशेष वर्ग के विद्यार्थियों और दिव्यांग बच्चों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इनकी काबिलियत को समय-समय पर निखार आ जाए ताकि ये बच्चे भी खुद को सामान्य बच्चों की तरह महसूस कर सकें. रैली के दौरान इन दिव्यांग बच्चों ने तख्तियो पर स्लोगन लिखकर खुद को सामान्य बच्चों की तरह साबित करने का प्रयास किया है.

श्रीगंगानगर. समग्र शिक्षा अभियान के तहत विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को समाज से जोड़ने के लिए वातावरण निर्माण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को रैली निकाली गई. भगत सिंह चौक स्थित राजस्थान स्काउट गाइड मुख्यालय से शुरू हुई रैली शहर के मुख्य मार्गों से निकली.

इससे पूर्व सोमवार को शहर के मटका चौक स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं की खेल प्रतियोगिताएं हुई. इसके लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने निर्देश जारी किए थे. इसमें जिले के कक्षा एक से 12 तक अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं की भागीदारी रही.

समावेशित शिक्षा के तहत वातावरण निर्माण कार्यक्रम अंतर्गत सोमवार को शुरू हुआ कार्यक्रम मंगलवार को समापन हुआ. कार्यक्रम के तहत विशेष बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें विश्वास पैदा करना है. इससे पहले विशेष आवश्यकता वाले वर्ग के विधार्थियो ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए सबका मन मोह लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में इन बच्चों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए भाग लिया.

पढ़ें- श्रीगंगानगर: कृषि कानूनों के खिलाफ महापंचायत के लिए किसान नेता जुटे प्रचार में

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने इन विशेष वर्ग के विद्यार्थियों और दिव्यांग बच्चों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इनकी काबिलियत को समय-समय पर निखार आ जाए ताकि ये बच्चे भी खुद को सामान्य बच्चों की तरह महसूस कर सकें. रैली के दौरान इन दिव्यांग बच्चों ने तख्तियो पर स्लोगन लिखकर खुद को सामान्य बच्चों की तरह साबित करने का प्रयास किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.