सादुलशहर (श्रीगंगानगर). वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस के चलते राजस्थान पंजाब बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया है. इस महामारी के कारण राजस्थान में लॉक डाउन और पंजाब में कर्फ्यू लगाया है. ईटीवी भारत की टीम पंजाब बॉर्डर की बहाववाला चैक पोस्ट पर पहुंची और हालत का जायजा लिया.
पंजाब पुलिस के एएसआई नवदीप कुमार ने बताया कि पंजाब बॉर्डर से किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा और ना ही राजस्थान से किसी व्यक्ति को प्रवेश करने दिया जा रहा है. पंजाब में बाजार पूरी तरह से बंद हैं. कालेजों और धर्मशालों में इमरजेंसी हॉस्पिटल बना कर आपातकालीन इंतजाम किये गए हैं. साथ ही किसी भी वाहन को बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
ये पढ़ेंः झुंझुनूः अचानक हुई बारिश से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा, फसलों को भी हुआ नुकसान
बता दें कि पंजाब बॉर्डर से राजस्थान में प्रवेश करने वाले वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया है. सिर्फ एमरजेंसी सेवाओं को पूछताछ के बाद यहां से रवाना किया जा रहा है. पुलिस लोगों से बार बार अपील कर रही है कि जब तक कोरोना वायरस का प्रभाव कम नहीॆ हो जाता तब तक दूसरे राज्यों से आना जाना बंद कर दें. बता दें कि श्रीगंगानगर जिला राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर स्तिथ है ऐसे में पुलिस काफी मुस्तैद दिखाई दे रही है. पुलिस पंजाब राजस्थान से आने जाने वाले वाहनों को लेकर कोई कोताही नहीं बरत रही.