रायसिंहनगर. जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन(DM Zakir Hussain) के आदेशों पर रायसिंहनगर के प्रशासन द्वारा शहर के मुख्य चौराहों पर कोविड-19 सैंपल के लिए कैंप लगाए गए हैं.शहर के मुख्य चौराहों पर प्रशासन द्वारा शहर में प्रवेश करने वाले नागरिकों के कोविड-19 के सैंपल लिए जा रहे हैं.
यह भी पढे़ं:कोरोना वायरस से लड़ाई में आगे आए भामाशाह, 5 करोड़ 19 लाख रुपए कोविड-19 राहत कोष में दिए
बता दें प्रदेश में अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है.उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी,तहसीलदार अमर सिंह सहित मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मोहनलाल सोलंकी ने इन कैंपों का जायजा लिया. दोपहर तक स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दर्जनों लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. रैपिड किट द्वारा यह सैंपल लिए जा रहे हैं,जिसकी रिपोर्ट भी तुरंत दी जा रही है. प्रशासन द्वारा पंचायत समिति रोड,अनूपगढ़ रोड,श्री विजयनगर रोड,होंडा चौक,बीएसएफ फाटक के पास यह सैंपल लिए जा रहे हैं.
प्रशासन द्वारा प्रतिदिन 400 सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है. जांच में सैंपल पॉजिटिव आने के बाद संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.