ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ये है रेलवे का मास्टर प्लान...यहां देखें - ईटीवी भारत की खबर

श्रमिकों को उनके गृहराज्य भेजने के लिए रेलवे ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. रेलवे के पास राज्य सरकार की तरफ से जिस प्रकार की डिमांड आती है उसके अनुसार पूरी डिटेल के साथ रेलवे डिपार्टमेंट, ट्रेन उपलब्ध करवाता है. रेलवे पूरे सहयोग के साथ अपनी भूमिका निभा रही है. रेलवे की अन्य महत्तपूर्ण तैयारियों को जानने के लिए पढ़ें ये खबर.

बीकानेर रेल मंडल, Bikaner Railway Division
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे का मास्टर प्लान
author img

By

Published : May 27, 2020, 3:57 PM IST

श्रीगंगानगर. कोविड-19 के इस संकटकाल में रेलवे, श्रमिक ट्रेनों का संचालन करके श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने में जुटी हुई है. बीकानेर रेल मंडल के डीसीएम जितेंद्र मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि श्रमिकों को उनके घरों तक भेजने के लिए राज्य सरकार की मांग पर रेलवे ने रेल सेवा शुरू की है. बीकानेर मंडल में अब तक पांच ट्रेनों के माध्यम से श्रमिकों को उनके घर भेजा गया.

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे का मास्टर प्लान

रेल की बोगियां सैनिटाइजः

रेलवे के पास राज्य सरकार की तरफ से जिस प्रकार की डिमांड आती है उसके अनुसार पूरी डिटेल के साथ रेलवे ट्रेन उपलब्ध करवाता है. रेलवे की तरफ से रेल की बोगियों को सैनिटाइज किया जाता है. सीटों के अनुसार यात्रियों को अगले स्टेशनों पर रेलवे खाना भी उपलब्ध करवा रहा है. सैनिटाइज करवाने के बाद भी किसी प्रकार का इन्फेक्शन ना रहे उसके लिए विशेष रूप से सावधानी रखी जाती है. उन्होंने कहा कि रेलवे की तरफ से श्रमिकों को अंतिम स्टेशन पर उतारने के समय संबंधित स्टेट की टीम श्रमिकों की काउंसलिंग और स्क्रीनिंग की जाती है. स्क्रीनिंग के बाद ही श्रमिकों को घर या क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाता है. रेलवे पूरे सहयोग के साथ अपनी भूमिका निभा रही है.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में मिला कोरोना पॉजिटिव, हालत गम्भीर होने पर बीकानेर किया गया रेफर

एक जून से रेल सेवाएं शुरू करने की बात पर उन्होंने कहा कि बीकानेर संभाग में 3 जून से एक ट्रेन चलेगी जो बीकानेर से हावड़ा तक जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि लोकल रेल सेवा जुलाई से पहले शुरू नहीं होगी. ऐसे में फिलहाल लंबी दूरी की ट्रेनें चलेगी. श्रीगंगानगर से फिलहाल कोई ट्रेन नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खोलने के साथ-साथ गाड़ियां भी चलनी शुरू हो जाएंगी. कोरोना संक्रमण बढ़ने के खतरे को देखते हुए रेलवे हर प्रकार की भविष्य में तैयारी रखेगा.

होती है प्रॉपर स्क्रीनिंगः

कोरोना संक्रमण खतरे को देखते हुए अब रेलवे ने बोगियों से परदे हटा दिए हैं. पैक्ड फूड ही रेलवे में लागू किया गया है. वॉशरुम में साबुन और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. वहीं स्टेशन पर प्लान बनाया गया है कि यात्रियों के लिए गाइडलाइन के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन चलने से डेढ़ घंटा पहले आना होगा और प्रॉपर स्क्रीनिंग करवानी होगी. स्क्रीनिंग में जो व्यक्ति फिट होगा उसी को रेलवे ट्रेन में यात्रा करवाएगी. उन्होंने कहा कि लोकल ट्रेनो का बेहतर प्लान के साथ संचालन किया जायेगा. एक जुलाई से नॉर्मल ट्रेन ऑपरेशन शुरू हो जाएगा.

श्रीगंगानगर. कोविड-19 के इस संकटकाल में रेलवे, श्रमिक ट्रेनों का संचालन करके श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने में जुटी हुई है. बीकानेर रेल मंडल के डीसीएम जितेंद्र मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि श्रमिकों को उनके घरों तक भेजने के लिए राज्य सरकार की मांग पर रेलवे ने रेल सेवा शुरू की है. बीकानेर मंडल में अब तक पांच ट्रेनों के माध्यम से श्रमिकों को उनके घर भेजा गया.

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे का मास्टर प्लान

रेल की बोगियां सैनिटाइजः

रेलवे के पास राज्य सरकार की तरफ से जिस प्रकार की डिमांड आती है उसके अनुसार पूरी डिटेल के साथ रेलवे ट्रेन उपलब्ध करवाता है. रेलवे की तरफ से रेल की बोगियों को सैनिटाइज किया जाता है. सीटों के अनुसार यात्रियों को अगले स्टेशनों पर रेलवे खाना भी उपलब्ध करवा रहा है. सैनिटाइज करवाने के बाद भी किसी प्रकार का इन्फेक्शन ना रहे उसके लिए विशेष रूप से सावधानी रखी जाती है. उन्होंने कहा कि रेलवे की तरफ से श्रमिकों को अंतिम स्टेशन पर उतारने के समय संबंधित स्टेट की टीम श्रमिकों की काउंसलिंग और स्क्रीनिंग की जाती है. स्क्रीनिंग के बाद ही श्रमिकों को घर या क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाता है. रेलवे पूरे सहयोग के साथ अपनी भूमिका निभा रही है.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में मिला कोरोना पॉजिटिव, हालत गम्भीर होने पर बीकानेर किया गया रेफर

एक जून से रेल सेवाएं शुरू करने की बात पर उन्होंने कहा कि बीकानेर संभाग में 3 जून से एक ट्रेन चलेगी जो बीकानेर से हावड़ा तक जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि लोकल रेल सेवा जुलाई से पहले शुरू नहीं होगी. ऐसे में फिलहाल लंबी दूरी की ट्रेनें चलेगी. श्रीगंगानगर से फिलहाल कोई ट्रेन नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खोलने के साथ-साथ गाड़ियां भी चलनी शुरू हो जाएंगी. कोरोना संक्रमण बढ़ने के खतरे को देखते हुए रेलवे हर प्रकार की भविष्य में तैयारी रखेगा.

होती है प्रॉपर स्क्रीनिंगः

कोरोना संक्रमण खतरे को देखते हुए अब रेलवे ने बोगियों से परदे हटा दिए हैं. पैक्ड फूड ही रेलवे में लागू किया गया है. वॉशरुम में साबुन और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. वहीं स्टेशन पर प्लान बनाया गया है कि यात्रियों के लिए गाइडलाइन के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन चलने से डेढ़ घंटा पहले आना होगा और प्रॉपर स्क्रीनिंग करवानी होगी. स्क्रीनिंग में जो व्यक्ति फिट होगा उसी को रेलवे ट्रेन में यात्रा करवाएगी. उन्होंने कहा कि लोकल ट्रेनो का बेहतर प्लान के साथ संचालन किया जायेगा. एक जुलाई से नॉर्मल ट्रेन ऑपरेशन शुरू हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.