श्रीगंगानगर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर बाड़मेर में हुए हमले के विरोध में शुक्रवार को श्रीगंगानगर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में जब एक सांसद ही सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी की सुरक्षा कैसी होगी. सांसद बेनिवाल पर बाड़मेर में हुए इस हमले के बाद पता चल गया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सांसद हनुमान बेनीवाल पर लगातार हो रहे हमले से प्रतीत होता है कि इस प्रकार की घटनाएं सुनियोजित तरीके से हो रही हैं.
यह भी पढ़ें- हनुमान बेनीवाल पर हमले की कोशिश, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की है कि आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल पर को कड़ी सुरक्षा में रखा जाना चाहिए. इस मौके पर प्रदेश मंत्री उर्मिला सनी जाट,अशोक कलवानिया, संजय गोदारा सहित पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.