सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). सूरतगढ़ में एनएच 62 पर बन रहे ओवर ब्रिज को पूर्व योजना अनुसार स्वीकृत कराने पर विधायक रामप्रताप कासनिया का शहर के लोगों ने स्वागत किया. कस्बे के वार्ड नंबर 4 से वार्ड नंबर 10 के लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर विधायक का अभिनंदन किया.
इस मौके पर वार्ड के लोगों ने मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की ओर से ओवर ब्रिज के नक्शे के संशोधन और ओवर ब्रिज विस्तार के लिए 25 करोड़ रुपये देने की सैद्धांतिक सहमति दिए जाने की घोषणा के बाद वार्डवासियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया. गौरतलब है कि सूरतगढ़ में नेशनल हाईवे पर कमल होटल से शुरू होकर सूरतगढ़ पीजी कॉलेज तक बनने वाले ओवर ब्रिज का नक्शा कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव में बदल दिया. जिसको लेकर कस्बे के करीब आधा दर्जन वार्डों के लोग आंदोलन कर रहे थे.
निर्माणाधीन ओवर ब्रिज नई धान मंडी के गेट से डिग्री कॉलेज तक बनना था. लेकिन, वार्डवासी पिछले 9 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इस बीच विधायक रामप्रताप कासनिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सांसद निहालचंद मेघवाल से वार्डवासियों की पीड़ा को लेकर जानकारी दी. शुक्रवार शाम विधायक ने मंत्री के पीए व सांसद से चर्चा की, तब मंत्री के पीए ने सांसद ने विधायक को अवगत कराया कि और ब्रिज को आगे बढ़ाने के लिए मंत्री ने 25 करोड की सैद्धांतिक सहमति व्यक्त की है. इसको लेकर शनिवार सुबह विधायक कासनिया धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को मंत्री व सांसद से हुई चर्चा का ब्यौरा देते हुए जानकारी दी कि मंत्री ने और ब्रिज को इंदिरा सर्किल तक बढ़ाने के लिए 25 करोड़ देने की सहमति दी है. इस पर आंदोलनकारियों ने विधायक को माला पहनाकर अभिनंदन किया. साथ ही, 9 दिन से चल रहा धरना खत्म करने की घोषणा की.