श्रीगंगानगर. रिडमलसर से पदमपुरा जा रही एक निजी बस 36 आरबी गांव के पास (Private Bus Overturned in Sri Ganganagar) अचानक पलट गई. बस पलटने से अफरा-तफरी का माहोल पैदा हो गया. जबकि बस पलटने से बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को पदमपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से हुए घायलों को श्रीगंगानगर रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन अमले के साथ मौके पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार एक निजी बस डाबला हेड से पदमपुर जा रही थी. इस दौरान 36 आरबी गांव के पास अनियंत्रित होने से (Sri Ganganagar Latest News) बस अचानक पलटा मार गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बस में सवार करीब पंद्रह लोगों को चोटें आई हैं. बस में करीब 40 लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलने पर पदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को पदमपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है.
पढ़ें : Jaipur Pre Monsoon Rain : फुलेरा में तेज बारिश का कहर, दीवार ढहने से दो सगी बहनों की मौत...
मिली जानकारी की मुताबिक बस सोमवार सुबह डाबला से रवाना होकर श्रीगंगानगर आ रही थी कि रिडमलसर गांव के पास पलटा मार गई. बस में सवार 20 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र शंकरलाल कुम्हार निवासी फकीरावाली की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने सभी गंभीर घायलों को जिला अस्पताल श्रीगंगानगर में भर्ती करवाया है, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं, मृतक विकास का शव राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कर शव को उनके सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है.