श्रीगंगानगर. प्रशासन की ओर से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए. जबकि पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न स्थानों पर पैकेट्स की व्यवस्था की. पांच दिवसीय दिवाली उत्सव धनतेरस के साथ शुरू हो जाता है. धनतेरस के दिन खरीदारी के लिए सर्वोत्तम योग बताया गया.
इससे पहले दीपोत्सव की शुरूआत शुक्रवार को धनतेरस के साथ हुई. शहर के बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी की. कोरोना काल में धनतेरस पर करीब 50 करोड़ का कारोबार हुआ. 25 करोड़ के चार पहिया और दोपहिया वाहन, 5 करोड़ के सोना चांदी और 20 करोड़ के बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर आदि के सामान की खरीदारी हुई. धनतेरस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को बाजार में खूब रौनक दिखी. बर्तन और मिठाइयों सहित ज्वेलर्स की दुकानों में लोगों की भीड़ लगी रही.
यह भी पढ़ें: CM गहलोत का Tweet, छोटी दिवाली और धनतेरस पर आतिशबाजी नहीं करने पर जाहिर की खुशी
कारोबारियों की माने तो बाजार में इस बार सोने और चांदी से लेकर बर्तन, फर्नीचर सहित इलेक्ट्रॉनिक्स की लोगों ने अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदारी की. इसमें कारोबारियों के चेहरे पर रौनक दिखाई दी. कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया था. लेकिन नवरात्र के बाद बाजार में कारोबार ने अपनी रफ्तार दोबारा पकड़नी शुरू कर दी. उधर, दिवाली के मौके पर जिला पुलिस ने विशेष सतर्कता बरतते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी की. वहीं भीड़-भाड़ वाली जगह पर आगजनी जैसी घटना से बचने के लिए दमकल की गाड़ियां खड़ी की गईं.