श्रीगंगानगर. जिले के सादुलशहर में दो प्रॉपर्टी डीलर भूखंड के विवाद को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं. शनिवार शाम से ही दोनों पानी की टंकी पर चढ़े हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं. घटना की सूचना के बाद देर रात तहसीलदार महेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास भी किए, लेकिन दोनों नीचे नहीं उतरे. थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि दोनों डीलर शिव वाटिका में बने ओवरहेड टैंक पर चढ़े हैं. मामले भगत सिंह चौंक के नजदीक एक भूखंड का है, जिस पर अतिक्रमण बताते हुए नगरपालिका ने जेसीबी चला दी और सरकारी संपत्ति होने का बोर्ड लगा दिया है.
इधर, दोनों प्रॉपर्टी डीलरों का कहना है कि यह भूखंड उनका है और उन्होंने 33 लाख में इस भूखंड को खरीदा है. नगरपालिका ने इस पर जेसीबी चलाकर निर्माण कार्य तोड़ दिया और अपना बोर्ड लगा दिया है. शनिवार शाम से ही दोनों पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं.
इसे भी पढ़ें - KOTA : धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण के खिलाफ पानी की टंकी पर चढ़े कई लोग, पुलिस प्रशासन पर लगाए ये आरोप
तहसीलदार ने की समझाइश की कोशिश - शनिवार देर रात तहसीलर महेंद्र वर्मा ने दोनों से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन दोनों अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. दोनों का कहना है कि नगरपालिका भूखंड का कब्जा उन्हें दे और सरकारी संपत्ति का बोर्ड हटाए तभी वो नीचे उतरेंगे. उधर, नगरपालिका ईओ हेमंत तंवर का कहना है कि इस भूखंड के स्वामित्व का कोई भी दस्तावेज है तो वे प्रस्तुत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह भूखंड सरकारी संपत्ति है और सरकारी संपत्ति से अतिक्रमण हटाने के लिए नगरपालिका स्वंत्रत है.
टंकी पर गुजारी पूरी रात - दोनों प्रॉपर्टी डीलरों ने पूरी रात टंकी पर ही गुजार दी. दोनों ने रात को खाना भी नहीं खाया. साथ ही बताया जा रहा है कि दोनों हार्ट के मरीज भी हैं. वहीं, टंकी के नीचे भारी भीड़ लगी हुई है.