श्रीगंगानगर: शहर में टूटी सड़कें और पानी की निकासी नहीं होने पर लोगों ने परेशान होकर नगर परिषद के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. पिछले कुछ दिनों में कई बार बारिश होने से शहर की सड़कें पूरी तरह से टूट चुकी है. वहीं मीरा चौक पर स्थित अशोक नगर के मुख्य मार्ग पर पिछले कुछ दिनों से पानी भरे होने से लोग आक्रोशित नजर आए.
लोगों ने शनिवार को मीरा चौक मुख्य सड़क पर जाम लगाकर नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की. अशोक नगर में बारिश के बाद मुख्य सड़क की खराब हालत से नाराज लोगो ने परिषद के अधिकारियों पर जानबूझ कर लापरवाही करने के आरोप लगाए. सड़क की खराब हालत को देखते हुए लोगो ने घंटो तक बैरिकेट लगाकर नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश प्रकट किया.
पढ़ेंः श्रीगंगानगरः कृषि विकास योजना मेले का आयोजन, जैविक खेती पर दिया गया जोर
लोगों की ओर से सड़क पर जाम लगने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच लोगों से समझाईश की. लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से सड़क की हालत नगर परिषद के अधिकारियों को दी. लेकिन कोई सुनवाई नही हुई. आखिर तंग आकर आज लोगों ने इक्कठे होकर धरना लगाया है.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर में व्यापारियों की हुई बैठक, 4 दिन बाद नगरपालिका चलाएगी अभियान
लोगों ने आरोप लगाए की पिछले कुछ दिनों से सड़क पर पानी भरा हुआ है. लोगों को गंदे पानी से निकल कर जाना पड़ रहा हैं. अधिकारियों को काफी बार शिकायत करने के बाद भी कोई ध्यान नही दिया गया. इसे नगर परिषद की लापरवाही नजर आ रही हैं. इससे लोग बहुत परेशान हो चुके है. लोगों ने कहा कि जब तक इस समस्या का समाधान नही किया जाएगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.