श्रीगंगानगर. गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध करवाने के लिए राज्य में गुरुवार से इंदिरा रसोई की शुरुआत हुई है. वहीं, श्रीगंगानगर में इंदिरा रसोई का विरोध देखने को मिला है. रायसिंहनगर में राज्य सरकार के आदेशों से शुभारंभ की जा रही इंदिरा रसोई का पहले ही दिन विरोध का मामला सामने आया है.
अंबेडकर भवन में नगर पालिका की ओर से इंदिरा रसोई का शुभारंभ गुरुवार को किया जाना था, लेकिन गुरुवार सुबह से ही मौके पर वार्ड वासियों के साथ कांग्रेसी नेता हरीश और सुरेंद्र विश्नोई के नेतृत्व में लोगों ने इंदिरा रसोई का विरोध करना शुरू कर दिया. यहां तक कि इंदिरा रसोई में काम करने वाले कर्मचारियों को अंदर जाने तक नहीं दिया गया.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर: भाजपा नेताओं ने किसानों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
इंदिरा रसोई का विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि राज्य सरकार की ओर से गरीब लोगों को छोटे आयोजन के लिए कम खर्च में जगह उपलब्ध करवाने के लिए अंबेडकर भवन का निर्माण किया गया था, लेकिन नगरपालिका द्वारा इस भवन में इंदिरा रसोई का संचालन किया जा रहा है. उसमें करीब मध्यम वर्गीय परिवार को छोटे आयोजनों के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. वार्ड वासियों के विरोध को देखते हुए मौके पर पुलिस जाब्ता पहुंचा और उनसे वार्ता शुरू की.
वार्ता के दौरान उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संदीप बिश्नोई, कांग्रेसी नेता रामा देवी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता शयोपत मेघवाल मौजूद रहे. नगर पालिका द्वारा वार्ता में निर्णय लिया गया कि 5 दिन के मध्य इंदिरा रसोई को अन्य जगह पर संचालित कर दिया जाएगा. जिसके बाद आंदोलनकारियों ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा कर दी और नगर पालिका कर्मचारियों की ओर से इंदिरा रसोई के शुभारंभ की तैयारियां शुरू की.