श्रीगंगानगर. जिले में रेलवे ने करणी मार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए अतिक्रमणकारियों के घरों पर नोटिस चस्पा किये गए थे. जिसके बाद अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए आक्रोशित लोगों ने अभियान रोकने और बेघर हुए लोगों को विस्थापित करने की भी मांग रखी है.
रेलवे विभाग ने गुरुवार को करणी मार्ग पर कुछ मकानों पर जेसीबी चलाते हुए अतिक्रमण हटाए थे. साथ ही रेलवे का दावा था कि उसकी जमीन पर इन लोगों ने अतिक्रमण कर पक्के मकान बना लिए हैं. जिसे लेकर कुछ मकानों पर नोटिस भी चस्पा किए गए थे और उनको हटाने के लिए आदेश दिया गया है.
पढ़ें- प्रदेश में बंद होगी भामाशाह स्वास्थ्य योजना : गहलोत
वहीं अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध करते हुए करणी मार्ग के लोग एकजुट होकर शुक्रवार को जिला कलेक्टर के पास पहुंचे और अतिक्रमणकारियों ने आरोप लगाया है कि उनके पास बिजली, पानी का कनेक्शन, आधार कार्ड और वोटर कार्ड है.
जो कई वर्षों से उस भूमि पर निवास करना बता रहा है. ऐसे में अब रेलवे इस भूमि को अपनी जमीन बताकर अतिक्रमण हटा रहा है. जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में अतिक्रमणकारियों ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का अभियान रोका जाए और अतिक्रमण हटाने के बाद बेघर हुए लोगों को विस्थापित किया जाए.