रायसिंहनगर (श्रीगंगानागर). 27 अप्रैल को सरहद पर तैनात सीमा में तारबंदी के समीप आते हुए पाकिस्तानी बुजुर्ग व्यक्ति को भारतीय जवानों ने घुसपैठिया मानकर ललकारा. जिसके बाद वह तारबंदी के पास ही रुक गया.
बुजुर्ग पाकिस्तानी नागरिक मंजूर अहमद पुत्र अल्लाह बख्श (68 वर्ष) से सुरक्षा एजेंसियों की करीब 6 घंटे पूछताछ चली. पाकिस्तानी नागरिक के कब्जे से एक सिगरेट का पैकेट, फोन और कुछ दवाइयां मिलीं.
पढ़ें : राजस्थान के CM अशोक गहलोत हुए COVID-19 संक्रमित, कल पत्नी की रिपोर्ट भी आई थी पॉजिटिव
बताया जा रहा है कि संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक अंधेरा होने के कारण रास्ता भटक गया. बीएसएफ के रायसिंहनगर अधिकारियों ने पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग के बाद पाकिस्तानी बुजुर्ग नागरिक को वापस पाकिस्तान भेज दिया.