सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले के सूरतगढ़ के गांव 10 जीबी में गुरुवार को एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने का मामला सामने आया. पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पहले मिले गुब्बारे को लेकर पुलिस ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है.
जानकारी के अनुसार गांव 10 जीबी के विनोद कुमार पुत्र निहालचंद बिश्नोई ने पुलिस को सूचना दी कि उसके खेत में हरे रंग का एक छोटा गुब्बारा गिरा हुआ है. जिस पर पाकिस्तान का प्रतीक चिन्ह अंकित है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम गांव 10 जीबी पहुंचा और गुब्बारे को उठाकर पुलिस थाना ले आए.
पढ़ें- विधायक दल की बैठक में बोले CM गहलोत, कहा- 19 विधायकों के बिना भी पास कर लेते फ्लोर टेस्ट, लेकिन...
सीआई मदन बिश्नोई ने बताया कि गुब्बारा छोटे आकार का है और फूटने के कारण ही वह खेतों में गिरा है. गुब्बारे पर आई लव पाकिस्तान और पाकिस्तानी झंडे का प्रतीक अंकित है. हरे रंग के इस गुब्बारे को महीन धागे से बांधा गया है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि पाकिस्तान में 14 अगस्त को आजादी के जश्न पर एक दो दिन पूर्व में बच्चों की ओर से गुब्बारे उड़ाए गए होंगे, जो हवा के वेग से क्षेत्र में आ गए होंगे और फूटने के बाद खेत में गिर गए होंगे. सीआई ने बताया कि फिर भी एहतियात के तौर पर सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी दे दी गई है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.