श्रीगंगानगर. जिले में नशा तस्करों के खिलाफ भले ही पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही हो लेकिन नशीली गोलियों का रैकेट इतना बड़ा है कि पुलिस को भी इसका खात्मा करने में अब मुश्किलें आने लगी है. तस्करों के खात्मे के लिए लगातार हो रही पुलिस की कार्रवाई के बाद भी हर रोज नशीली गोलियों की तस्करी करते अपराधी पकड़े जा रहे हैं. जिला एसपी के निर्देश पर पुलिस अवैध रुप से नशीली गोलियों की तस्करी करने वालो के खिलाफ लगातर अभियान चला रही है.
तस्करों द्वारा अवैध रुप से की जा रही गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाकर नशा के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को गजसिंहपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 आरबी मोड पर भैरू उर्फ भैराराम निवासी वार्ड नंबर-3, पुलिस थाना हनुमानगढ़ सदर को 3750 अवैध नशीली गोलियां और परिवहन में इस्तेमाल मोटरसाइकिल सहित पुलिस ने दबोचा है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: सांसद दीया कुमारी ने सिटी पैलेस में की तीज माता की पारंपरिक पूजा...
इसी तरह पुलिस ने एक दूसरी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शुक्रवार को भी मुकलावा थाना क्षेत्र में कुलवंत सिंह राय सिख को गिरफ्तार किया था. आरोपी 12 एनआरडी बिशनपुरा का रहने वाला बताया जा रहा है. 20 लीटर अवैध हथकढ़ शराब के साथ मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार हुआ था. पुलिस ने कुलवंत सिंह के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मुकलावा थाना में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.
ये भी पढ़ें: जयपुर: रक्षाबंधन पर डाक विभाग ने कसी कमर, 20 प्रतिशत बढ़ गई राखी के पार्सल की संख्या
वहीं, इस दौरान एक दूसरा आरोपी रणजीत सिंह उर्फ रांझा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. उधर बीएसएफ ने सदर पुलिस के साथ मिलकर गुरूवार रात को मुखबिर की सूचना पर सुच्चा सिंह पुत्र मेजर सिंह मजबी सिख को 6 वाई पुलिया के पास से 49750 ट्रोमाडोल एसआर अवैध नशीली गोलियों मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए दबोचा. सदर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है.